विधायक ने नवीन प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला भवन 24.48 लाख के निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन
The MLA did Bhumi Pujan for the construction works of new primary school and secondary school building worth 24.48 lakhs.




अंबिकापुर : सरगुजा जिले के लुण्ड्रा विधानसभा अंतर्गत विधायक प्रीतम राम ने करगीडीह में नवीन प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला भवन 24.48 लाख के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया इस दौरान विधायक ने कहा कि पूर्व में स्कूल डुबान क्षेत्र में आ गया था जिसका मैनें निरीक्षण किया था और कलेक्टर सरगुजा से नवीन स्कूल भवन स्वीकृति के लिए चर्चा किया था जिसके पश्चात कलेक्टर सरगुजा के द्वारा तत्काल स्कूल भवन की स्वीकृति प्रदान किया गया स्कूल भवन के स्वीकृत होने से ग्रामवासी एवं छात्र छात्राएं काफी खुश हुए एवं धन्यवाद ज्ञापित किए इस ततपश्चात कुंदीकला ओवर ब्रिज एवं गागर डायवर्सन के निर्माणा धीन कार्यों का निरीक्षण किया। दूसरे छोर पर आवागमन के साधन न होने से ग्रामवासी जुगाड़ से नाव बनाकर चला रहे हैं ब्रिज के कार्यों को गुणवत्ता पूर्वक करने और बरसात से पूर्व पूर्ण कराने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस कार्यक्रम में - ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लुण्ड्रा अध्यक्ष यूनुस अंसारी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेश तिवारी, दिलबोध दुहन राम जी, आकाश कश्यप,सोशल मीडिया प्रभारी प्रमोद यादव BEO सरपंच उपसरपंच क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि कांग्रेस कार्यकर्ता एवं भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।