लूट और हत्या बिग CG न्यूज: घर लौट रहे दंपति के साथ कट्टे के दम पर लूटपाट.... विरोध करने पर नाइलोन की रस्सी से पत्नी का गला घोंटा.... पति के हाथ-पैर बांधे.... फिर जो हुआ.... परिजन बोले, दामाद ने ही मारा... पुलिस ने हिरासत में लिया.....




जांजगीर। बदमाशों ने कार सवार दंपती से लूट और मारपीट की। फिर नाइलोन की रस्सी से महिला का गला घोंट दिया। बदमाशों ने पति को भी रस्सी से बांध दिया और भाग गए। मामला बलौदा थाना के पंतोरा चौकी की है। सनसनीखेज वारदात के बाद पूरे जिले में सनसनी मच गयी है। बिलासपुर निवासी देवेंद्र सोनी अपनी पत्नी दीप्ती सोनी के साथ कोरबा से अपने घर कार में लौट रहे थे। इस दौरान उरगा जंगल चौराहे के पास बाथरूम जाने के लिए कार से उतरा। उतने में ही उसकी पत्नी की चिखने की आवाज सुनाई दी।
आवाज सुनकर जब देवेंद्र अपनी कार के पास पहुंचा तो कार के पीछे वाली सीट में बैठे दो अनजान व्यक्ति उसकी पत्नी का गला रस्सी से दबा रहे थे। वहीं कार के बाहर खड़ा तीसरा व्यक्ति उसे कट्टा दिखाकर कार में रखे 45 हजार रूपए, लैपटाॅप और मोबाइल लूट लिये। हत्या और लूटपाट की इस घटना के बाद आरोपी मृतिका महिला के पति का हाथ पीछे से बांधकर वहां से फरार हो गये। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। दंपती की 7 साल की एक बेटी भी है। देवेंद्र उसे घर में ही छोड़कर गया था।
बताया जा रहा है कि पिछले तीन साल से दीप्ति का अपने मायके वालों से कोई संपर्क नहीं था। देवेंद्र ने उनसे बातचीत और आना-जाना पूरी तरह से बंद करा दिया था। दीप्ति के परिजनों ने भी देवेंद्र पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को ससुराल वालों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया है। पति अभी भी शक के दायरे में है। ऐेसे में पुलिस ने उसे हिरासत में ले रखा है और पूछताछ की जा रही है। बदमाशों ने गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए। दीप्ति सीट पर बैठी थी। बदमाशों ने उसके गले में नाइलोन की रस्सी बांधी और खींचकर सीट में पीछे की ओर बांध दी। इसके चलते दम घुटने से उसकी मौत हो गई। वहीं देवेंद्र के भी हाथ-पैर बांधकर बदमाश भाग निकले।