कोंटा के कार्यकर्ताओ का बैठक कामापेदागुड़ा में हुआ ,"आप" के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी एवम जिला प्रभारी समीर खान सामिल हुए

कोंटा के कार्यकर्ताओ का बैठक कामापेदागुड़ा में हुआ ,
कोंटा के कार्यकर्ताओ का बैठक कामापेदागुड़ा में हुआ ,"आप" के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी एवम जिला प्रभारी समीर खान सामिल हुए

जगदलपुर / सुकमा। आज कोंटा विधानसभा के कामापेदागुड़ा में आम आदमी पार्टी के विधानसभा पदाधिकारियों का बैठक हुआ आप प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी एवम जिला प्रभारी समीर खान सामिल हुए।


आप नेता समीर खान जी ने जानकारी दी की चुनाव प्रभारी गोपाल राय जी के निर्देश पर ग्राम संपर्क अभियान के तहत आज कोंटा विधानसभा के पदाधिकारियों का बैठक हुआ सभी पदाधिकारियों २०२३ के चुनाव को देखते हुए सभी सक्रिय सदस्य को जवाबदारी दिया गया सक्रिय सदस्यो की चार चार की टीम बनाया गया एवम उन्हें दस दस गांव में पोस्टर अभियान ,सभा करने के लिए निर्देश गया सभी सक्रिय सदस्य कल से अपने प्रभार क्षेत्र में सात दिन तक पोस्टर अभियान चलाएंगे फिर उसके बाद ग्राम सभा कर नए सदस्य को सदस्यता  दिलाने को जवाबदारी दिया गया।


आप के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने बैठक को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओ को दिल्ली सरकार के दिल्ली माडल की उपलब्धि बताया एवम गांव गांव में जाके लोगो को दिल्ली सरकार कैसे मूलभूत सुविधाओं से जनता का भला कर रही हैं बताने के लिए सभी को निर्देश किया।

आगे आप नेता कोमल हुपेंडी जी ने कहा छत्तीसगढ़ कि जनता सब जानती हैं दिल्ली जैसी ईमानदार सरकार बनाने के लिए आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ना हैं बड़ी संख्या में सुकमा के लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं कांग्रेस सरकार की नियत ही नहीं काम करने के लिए ,आज कोंटा के ग्रामीण बिजली बिल से परेशान हैं एक एक घर का बिल 1500 से 2000 तक आ रहा हैं दिल्ली में हमारी सरकार है वहा लोगो का जीरो बिल आता हैं कामापेदागुड़ा की जनता टैक्स से परेशान हैं लोग इस बार निक्कमी कांग्रेस सरकार को सबक सिखाएगी एवम आम लोगो को ईमानदार सरकार बनाएगी ,दिल्ली और पंजाब की जनता ने कमाल कर दिया हैं उन्होंने केजरीवाल को गद्दी बैठाकर साबित कर दिया लोग अगर ठान ले तो सब कुछ हो सकता हैं दिल्ली पंजाब के लोग आज खुश है उन्हे अच्छी सरकार मिल गई हैं हमे भी दिल्ली जैसी सुविधा चाहिए उसके लिए आम आदमी पार्टी का साथ देना हैं इस बार आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को जितना हैं आप सभी अपने क्षेत्र में काम करे।


आज विधानसभा स्तरीय बैठक में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ,जिला प्रभारी समीर खान,विधानसभा अध्यक्ष धनीराम कडती, विधानसभा सचिव पंडा रामू एवम  ब्लॉक प्रभारी अरुण किसके एवम बड़ी संख्या में पदाधिकारी सामिल हुए।