CG- चुनाव के ठीक पहले शराबी दलदल VIDEO: शराब बांटते VIDEO हुआ वायरल.... बंट रही बोतल का लेन-देन कैमरे में कैद.... BJP-कांग्रेस दोनों ने पल्ला झाड़ा.... देखिए VIDEO कैसे बंटती है चुनावी शराब.....




...
रायपुर 18 दिसंबर 2021। नगरीय निकाय चुनाव के ठीक पहले शराब बांटने का मुद्दा गरमाया गया है। वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए शराब का इंतजाम किया जा रहा है। हालांकि बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने शराब को लेकर अपना पल्ला झाड़ लिया है। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राजनीति गरम है। 20 दिसंबर को वोट डाले जायेंगे। इसे लेकर आज देर शाम चुनावी शोर थम जायेगा। बीरगांव के चुनावी माहौल गर्म है। 20 दिसंबर को वोटिंग होगी, 23 को नतीजे आएंगे।
चर्चा है कि वोटर्स को लुभाने के लिए यहां दल शराब का भी बंदोबस्त किए हुए हैं। वार्ड-35 से कांग्रेस प्रत्याशी संतोष साहू इसके लिए भाजपा को जिम्मेदार बताते हें। वह कहते हैं कि मैं और मेरा भाई चुनाव प्रचार में व्यस्त रहते हैं। ऐसे में BJP के लोग शराब के खिलाफ बड़ी बातें करते हैं, लेकिन खुद ही पीठ पीछे वोटों के लिए शराब बांटते हैं। दूसरी ओर भाजपा के प्रत्याशी रविंद्र सिंह ने कहा कि हम इसकी शिकायत बीरगांव चुनाव की निगरानी कर रहे अफसरों से करेंगे।
इस वीडियो की जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। बीरगांव निगम का क्षेत्र विकास कार्यों के लिए तरस गया, हम इसका विरोध करेंगे। करीब एक सप्ताह पहले चुनावी माहौल में शराब बांटे जाने को लेकर भाजपा के पूर्व मंत्री और पार्टी की तरफ से बीरगांव चुनाव के प्रभारी अजय चंद्राकर ने अहम बयान दिया था। चुनावों में अक्सर लोगों को शराब बांटने की बातें सामने आती हैं, अजय चंद्राकर ने कहा है कि बीरगांव में अगर कोई शराब लेकर आया तो वह जिंदा नहीं लौटेगा।