CG बीच चौक शराब की महफिल का VIDEO: व्यस्त सड़क पर बोतल खोलकर बैठ गए शराबी.... शर्ट भी उतारी.... वाहन चालकों से की गाली-गलौज.... बेखौफ पीते रहे शराब.... देखें VIDEO में शराबियों की यह हरकत......

CG बीच चौक शराब की महफिल का VIDEO: व्यस्त सड़क पर बोतल खोलकर बैठ गए शराबी.... शर्ट भी उतारी.... वाहन चालकों से की गाली-गलौज.... बेखौफ पीते रहे शराब.... देखें VIDEO में शराबियों की यह हरकत......

रायपुर। कटोरा तालाब स्थित नेताजी चौक पर ही शराब की महफिल सजा दी। चौराहे पर बोतल खोलकर बैठे बेखौफ बदमाश शराब पीते रहे। उन्हें रोकने कोई नहीं आया। व्यस्त नेताजी चौक हर दिन की तरह व्यस्त था। करीब 8 बजे कुछ शराबी वहां पहुंचे। उसमें से दो ने चौराहे पर ही बैठकर शराब की बोतल खोल ली। थोड़ी देर बाद दोनों ने अपनी शर्ट भी उतार दी। इस बीच चौराहे से गुजरने वाले लोग बच बचाकर निकलते रहे। शराबियों की यह हरकत यहीं तक नहीं रुकी। 

 

हॉर्न बजाकर उनको वहां से हटाने की कोशिश कर रहे कुछ कार वालों को शराबी ने गालियां भी दी। चौक पर बैठकर शराब पी रहे दोनों शराबियों के साथ और लोग भी थे। जो अगल-बगल की दुकानों के पाटों पर बैठे थे या सड़क किनारे खड़े होकर शराब पी रहे थे। शराबियों की इन हरकतों को कुछ लोगों ने कैमरे में भी रिकॉर्ड किया। शराबियों ने अपनी हरकतों से पुलिस और आबकारी विभाग के इकबाल को सीधी चुनौती दे डाली है। रायपुर शहर की एक अलग ही तस्वीर है। 

 

कटोरा तालाब स्थित नेताजी चौक सबसे सुरक्षित इलाकों में से एक है। पास में ही सिविल लाइंस इलाका है, जहां गृहमंत्री भी रहते हैं। जिस चौराहे पर शराबियों ने कब्जा किया वहां से मुख्यमंत्री निवास की दूरी बमुश्किल एक किलोमीटर होगी। सिविल लाइन थाना, पुलिस का सिटी कंट्रोल रूप और आबकारी विभाग का कार्यालय भी एक किमी के दायरे में ही हैं। इसी से लगे सूर्या अपार्टमेंट में सरकारी अधिकारियों के निवास हैं। 

 

देखें वीडियो