मंत्री ने ठेले पर बनाई चाट VIDEO: वोट मांगने निकले कैबिनेट मंत्री ने ठेले पर बनाई चाट.... वीडियो वायरल.... लोगों को भी खिलाई.... देखें VIDEO.....




...
प्रयागराज। यूपी के योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी क्षेत्र में शनिवार को चुनाव प्रचार करने निकले। इसी दौरान रास्ते में एक चाट के ठेले पर अचानक रुक गए और चाट बनाने लगे। उनके काफिले के साथ चल रहे लोगों ने अपने नेता नंद गोपाल के हाथ की बनी चाट का स्वाद चखा। इस पर सड़क किनारे चाट की दुकान का ठेला लगाने वाले दुकानदार ने कहा कि मंत्री जी हम छोटे दुकानदारों का भी कल्याण होगा। ये बात सुन मंत्री नंद गोपाल तुरंत दुकानदार के पास पहुंच गए और उनको भरोसा दिलाया कि आप सब कि हर संभव मदद की जाएगी।
मंत्री ने चाट वाले दुकानदार से कहा कि आज कई साल बाद पलटा पकड़ा है। इससे पहले चुनाव प्रचार के दौरान मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी एक चाय की दुकान पर चाय बनाते नजर आये थे। और इन सब से भी पहले वह पूड़ियां तलते और जलेबी छानते भी दिख चुके हैं। बता दें कि भाजपा के उम्मीदवार व मौजूदा सरकार में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने इस दौरान इलाके के दुकान और घर जाकर लोगों से मतदान करने व एक बार फिर बीजेपी को जीत दिलाने की अपील कर रहे हैं। खास बात ये भी है कि उन्होंने वो वीडियों अपने सोशल मीडिया से साझा किया है।
वीडियो साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि प्रयागराज की देवतुल्य जनता का स्नेह और प्यार ही मेरी ताकत है। फिर एक बार भाजपा सरकार और हर घर भाजपा। इस पोस्ट के साथ नंद गोपाल ने पीएम मोदी, सीएम योगी और प्रदेश के पार्टी जनरल सेक्रेटरी को चिह्नित किया है। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में राजनेता अपनी जीत पक्की करने के लिए हर संभव तरीके अपना रहे हैं। यही वजह है कि आए दिन कहीं न कहीं से चुनाव प्रचार की हैरत में डालने वाली तस्वीरें या वीडियो देखने को मिल रही हैं।
देखें वीडियो