*हेलीकॉप्टर का टूटा कांच , स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव थे सवार ...*
संदीप दुबे




भैयाथान संदीप दुबे - छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव बाल बाल बचे । दरअसल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव जिस सरकारी हेलिकॉप्टर में सवार थे उसका शीशा अचानक क्रेक होकर टूट गया ।
ये घटना सूरजपुर जिले के भैयाथान समौली ग्राउंड में उस समय हुआ जब सरकारी हेलीकॉप्टर लैंड कर रहा था । इस दौरान अचानक से हेलीकॉप्टर के पायलट के तरफ का शीशा टूट गया । गनीमत रही कि इस घटना से कोई नुकसान नही हुआ । मंत्री सिंहदेव समेत उनके साथ मौजूद सभी लोग सुरक्षित है ।
स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव को कल हुय ग्राम धरसेड़ी जाना था । जहां कुआं निर्माण में मिट्टी धसकने से 3 मजदूरों की दबकर दर्दनाक मौत हो गयी थी । दबे हुए शवो को निकालने का रेस्क्यू किया जा रहा था ।