....जब देसी दुल्हन बोली... मुझे लहंगा नहीं पहनना जींस में ही शादी करनी है.... लहंगा छोड़ फटी जींस पहनकर आई दुल्हन बोली, मुझे ऐसे ही फेरे लेने हैं.... देखिए VIDEO......




...
डेस्क। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें होने वाली दुल्हन ने बोलती है मुझे लहंगा नहीं पहनना जींस में ही शादी करनी है। इस वायरल वीडियो को देखकर लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है दुल्हन का नाम मुद्रा भगत है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि मुद्रा ने दुल्हन वाले सभी पोशाक पहन रखा हैं सिवाय लहंगे के। लहंगे के बजाय, उसने एक जोड़ी जींस पहनी हुई है। जब रिश्तेदार उसे फेरे के लिए ले जाने की प्रतीक्षा कर रहे थे, उसने कहा, मेरे को लहंगा नहीं पहनना, मुझे ऐसे ही जाना है।
देसी दुल्हन की ये बात सुनते ही लोग ठहाके लगाने लगते हैं। वीडियों में जींस पहनी हुई दुल्हनिया (Bride) बेहद ही खूबसूरत दिख रही है। उसको इस गेटअप में जिसने भी देखा हैरान रह गया। वीडियो के कैप्शन में लिखा है- 'जब दुल्हन अपना लहंगा नहीं पहनना चाहती हो, डेनिम जींस में फेरे लेना चाहती हो।' एक यूजर ने लिखा कि तुम्हारी शादी है तुम्हारा तरीका है। वहीं एक यूजर ने लिखा है कि फिर गहने और ब्लाउज क्यों पहना है। एक और यूजर ने लिखा क्यों परंपरा बिगाड़ रहे हो।
शादियों का सीजन चल रहा है और ऐसे में आसपास रोज शादी की शहनाई सुनाई दे रही है। सोशल मीडिया पर भी आए दिन कोई ना कोई शादी से जुड़ी वीडियो जरूर देखने को मिलता है। जमाना बदल चुका है अब शादी में दूल्हा हो या दुल्हन दोनों अपनी अपनी खास प्लानिंग करते हैं। हर कपल अपनी शादी से जुड़े इस खास मौके को एंजॉय करना चाहता है।
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें....