CG- शिक्षक सस्पेंड: परिजनों से की मध्यान्ह भोजन में कीड़ा मिलने की शिकायत, टीचर ने 5वीं की छात्रा को छड़ी से जमकर पीटा, डीईओ ने किया निलंबित, देखें आदेश.....

Teacher suspended, teacher beats 5th class school girl with stick

CG- शिक्षक सस्पेंड: परिजनों से की मध्यान्ह भोजन में कीड़ा मिलने की शिकायत, टीचर ने 5वीं की छात्रा को छड़ी से जमकर पीटा, डीईओ ने किया निलंबित, देखें आदेश.....
CG- शिक्षक सस्पेंड: परिजनों से की मध्यान्ह भोजन में कीड़ा मिलने की शिकायत, टीचर ने 5वीं की छात्रा को छड़ी से जमकर पीटा, डीईओ ने किया निलंबित, देखें आदेश.....

Teacher suspended, teacher beats 5th class school girl with stick

कोरबा। जिला शिक्षा अधिकारी ने सहायक शिक्षक दुर्गेश कुमार यादव को निलंबित कर दिया है। 5वीं की छात्रा के द्वारा मध्यान्ह भोजन में कीड़ा मिलने के संबंध में अपने पालक को बताये जाने पर छड़ी से मारपीट किया गया। भयभीत होकर छात्रा विद्यालय नहीं आ रही थी। प्रबंधन समिति के सदस्य, पालकगण व ग्राम वासियों तथा छात्र - छात्राओं में घटना के प्रति आकोश व्याप्त है।

जारी आदेश के मुताबिक, दुर्गेश कुमार यादव सहा. शि. शा.प्रा. शा. केन्हाडॉड संकुल दर्राभाठा वि.ख. पोड़ी उपरोड़ा के द्वारा कक्षा 5वीं की छात्रा कु. सिम्मी देवांगन के द्वारा मध्यान्ह भोजन में कीड़ा मिलने के संबंध में अपने पालक को बताये जाने पर छड़ी से मारपीट किया गया। जिससे भयभीत होकर छात्रा विद्यालय नहीं आ रही है। जिससे प्रबंधन समिति के सदस्य, पालकगण व ग्राम वासियों तथा छात्र - छात्राओं में घटना के प्रति आकोश व्याप्त है। दुर्गेश कुमार यादव का यह कार्य अपने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता एवं अनुशासनहीनता को प्रदर्शित करता है, जो छ०ग० सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विपरीत है।

जारी आदेश के मुताबिक, दुर्गेश कुमार यादव शास. प्राथ. शाला केन्हाडॉड संकुल दर्राभाठा वि.ख. पोड़ी उपरोड़ा को छ0ग0सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के नियम 9 (2) (क) के तहत् निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी पोड़ी उपरोड़ा नियत किया जाता है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।