*सुरजपुर पुलिस ने नाबालिक बालिका को किया दस्तयाब..*
संदीप दुबे




संदीप दुबे
सुरजपुर - पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता* के द्वारा महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं त्वरित कार्यवाही करने हेतु दिए गए निर्देशों का पालन पुलिस अधिकारियों के द्वारा तत्परता से किया जा रहा है। इसी कड़ी में दिनांक 24/08/2021 को सूरजपुर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक पुत्री 23 अगस्त की रात्रि घर से बिना बताए कही चली गई है, किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है रिपोर्ट पर धारा 363, 366 भादवि के तहत मामला पंजीबद्व कर कोतवाली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नाबालिक बालिका को मुखबीर की सूचना व नई तकनीक की मदद से ब्यौहारी जिला शडहोल मध्यप्रदेश से आरोपी आकाश बसोर निवासी समनापुर, जिला नरसिंहपुर मध्यप्रदेश को पकड़ा गया जिसके कब्जे से नाबालिक बालिका को बरामद कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर धर्मानंद शुक्ला, एएसआई बृजकिशोर पाण्डेय, आरक्षक रावेन्द्र पाल, महिला आरक्षक चंदा भास्कर सक्रिय रहे।