*विश्वकर्मा पूजन के अवसर पर सुरजपुर जिले के सभी एम्बुलेंस की विधि विधान से की गई पूजा ...*

संदीप दुबे

*विश्वकर्मा पूजन के अवसर पर  सुरजपुर जिले के सभी एम्बुलेंस की विधि विधान से की गई पूजा ...*
*विश्वकर्मा पूजन के अवसर पर  सुरजपुर जिले के सभी एम्बुलेंस की विधि विधान से की गई पूजा ...*

 

संदीप दुबे

सुरजपुर   -   जय अम्बे इमरजेंसी सर्विस 108 संजीवनी एक्सप्रेस के अधिकारी व कर्मचारियों के द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कर भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती मनाई गई। ALS, सुरजपुर, भैयाथान, ओड़गी, प्रतापपुर, बिहारपुर, बिश्रामपुर, भटगांव, रामानुजनगर व प्रेमनगर के सभी अपने अपने लेकेशन की एम्बुलेंस की साफ – सफाई की गई।

इस अवसर पर जिला प्रबंधक लेकेश्वर जंघेल के साथ में ईएमटी- शिवनाथ साहू,त्रिभुवन राजवाड़े, ओमप्रकाश कुशवहा, महेश कुशवहा, बीरेंद्र कुशवहा, गंगा प्रसाद साहू, विकासानन्द तिवारी, अजय साहू, अजय दास महंत, विजय गौतम, बेला प्रसाद राजवाड़े, जयन्त कुशवहा प्रशांत चतुर्वेदी, मीरजाफर अंसारी, प्रमोद साहू, दखल सिंह, निजाम अंसारी, मुस्तफा और पायलट- दिनेश पैकरा, केशव राजवाड़े, रामलखन केवट, राजकुमार राजवाड़े, राजेश कुमार यादव, अब्दुल खान, रामरतन देवांगन, फुलेंद्र यादव, लखपति राजवाड़े, जितेंद्र उपाध्याय, संजय राजवाड़े, संजय राजवाड़े, उमेश यादव, विजय साहू कृष्णा यादव, राकेश रज्जक, आनंद पटेल, राजेश जायसवाल, लतीफ खान, सहित अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रही।