Sulochna Died : मशहूर अभिनेत्री का निधन,250 से ज्यादा फिल्मों में किया था अभिनय,इंडस्ट्रीज में शोक की लहर…

सिनेमा दुनिया से एक बार फिर से दुखद खबर सामने आई है. अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और दिलीप कुमार जैसे दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस सुलोचना लाटकर का आज निधन हो गया

Sulochna Died : मशहूर अभिनेत्री का निधन,250 से ज्यादा फिल्मों में किया था अभिनय,इंडस्ट्रीज में शोक की लहर…
Sulochna Died : मशहूर अभिनेत्री का निधन,250 से ज्यादा फिल्मों में किया था अभिनय,इंडस्ट्रीज में शोक की लहर…

Sulochna Died: Famous actress passed away

Sulochna Died : सिनेमा दुनिया से एक बार फिर से दुखद खबर सामने आई है. अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और दिलीप कुमार जैसे दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस सुलोचना लाटकर का आज निधन हो गया. सुलोचना लाटकर ने 94 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. 40 से 50 के दशक की दिग्गज अभिनेत्री रहीं सुलोचना लंबे वक्त से बीमार चल रही थीं. हाल ही में उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था. बताया जा रहा कि एक्ट्रेस को सांस की दिक्कत थी.

कुछ महीनों पहले भी उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद उनकी अस्पताल से छुट्टी भी कर दी गई थी. अब एक बार फिर से उनकी अचानक तबीयत खराब हुई तो सुलोचना को मुंबई के सुश्रृषा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहीं इलाज के दौरान उनकी सांसें थम गईं. सुलोचना‌ की बेटी कांचन घाणेकर ने इसकी पुष्टि की. आजप्रभादेवी स्थित उनके घर पर अंतिम दर्शनों के लिए दिग्गज अदाकारा सुलोचना का पार्थिव शरीर रखा जाएगा. फिर शिवाजी पार्क स्थित श्मशान भूमि में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

 

बड़े सितारों के साथ किया था काम

 

बता दें, सुलोचना मराठी फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना चहरा रही हैं. वहीं हिंदी सिनेमा में भी उन्होंने अपनी एक खास पहचान बनाई थी. एक्ट्रेस ने देवआनंद से लेकर राजेश खन्ना तक बड़े सितारों के साथ काम किया था. वे हिंदी  सिनेमा में स्टार्स की मां का किरदार निभाती दिखी थीं. वहीं वे कई फिल्मों में सपोर्टिव रोल्स में भी नजर आई थीं. हिंदी सिनेमा में ही वे 250 से ज्यादा फिल्में कर चुकी थीं.