सुकमा - जान कर आप भी हो जायेंगे हैरान आखिर क्यों मिनपा के ग्रामीणों से मिलकर जिपं अध्यक्ष एवं कलेक्टर हुए गदगद..

सुकमा - जान कर आप भी हो जायेंगे हैरान आखिर क्यों मिनपा के ग्रामीणों से मिलकर जिपं अध्यक्ष एवं कलेक्टर हुए गदगद..

*सुकमा 17 अगस्त 2021/* मिनपा के ग्रामीण आज अपने गांव की समस्याएं लेकर करीब 70 किलोमिटर दूर जिला मुख्यालय आए और जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हरीश कवासी एवं कलेक्टर श्री विनीत नन्दनवार से मुलाकात की और खुल कर अपनी समस्याएं साझा की। जिपं अध्यक्ष व कलेक्टर ने मिनपा के ग्रामीणों के इस प्रयास की स्वतंत्र भाव से प्रशंसा की और ग्रामीणों से मिलने पर गदगद हो उठे। उन्होंने बड़ी तन्मयता से ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और शीघ्र निराकरण की बात कही। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के अधिकतर लोगों के पास आधार कार्ड नहीं हैं, जिससे बहुत सी शासकीय योजनाओं का लाभ वे नहीें ले पाते। साथ ही राशन कार्ड नहीं होने से उन्हें शासन द्वारा प्रदाय की जा रही राशन लेने में भी परेशानी होती है। इसके साथ ही ग्रामीणों ने गांव में आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की मांग भी रखी। श्री हरीश कवासी एवं श्री नन्दनवार ने ग्रामीणों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने की बात कही। वहीें आगामी दिवसों में शिविर के माध्यम से आधार कार्ड, राशन कार्ड सहित अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को प्रदाय किया जाएगा।

 सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हरीश कवासी एवं कलेक्टर श्री विनीत नन्दनवार ने इतनी दूर से आए मिनपा के ग्रामीणों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें उपहार भेंट की। महिलाओं को साड़ी व पुरुषों को लुंगी प्रदान की। वहीं छोटे बच्चों की माताओं को श्री हरीश कवासी ने एक हजार रुपए की राशि प्रदान की। इसके साथ ही ग्रामीणों के आने जाने का पूरा व्यय जिला प्रशासन ने वहन किया।