सुकमा -नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के नियत से लगाया गया 01 नग कमाण्ड आईईडी बरामद




सुकमा -जिला सुकमा में श्री सुन्दरराज पी . पुलिस महानिरीक्षक , बस्तर रेंज जगदलपुर ( छ.ग. ) एवं श्री राजीव कुमार ठाकुर , उप महानिरीक्षक सीआरपीएफ ( परिचालन कोंटा रेंज ) के मार्गदर्शन एवं श्री सुनील शर्मा पुलिस अधीक्षक सुकमा ( छ.ग. ) , श्री जे.पी. बलई कमाडेंट 212 वाहिनी सीआरपीएफ के निर्देशन पर चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् आज दिनांक 26.08.2021 को थाना गोलापल्ली से सउनि . रामचन्द्र ठाकुर , सउनि . देवराज नाग एवं पीसी . गंगाप्रसाद बर्मन के हमराह जिला बल व सीएएफ बल एरिया डोमिनेशन ड्यूटी हेतु पैदागुड़ेम की ओर रवाना हुये थे कि अभियान के दौरान मुखबिर से ग्राम गोलापल्ली अन्तर्गत एक ग्रामीण के घर के पास ईमली पेड़ के नीचे नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को जान से मारने व नुकसान पहुंचाने के नियत से आईईडी लगाये जाने की सूचना मिलने पर तत्काल कैम्प पैदागुड़ेम की 212 वाहिनी सीआपीएफ की बीडीएस टीम को सूचित किया गया ।
सूचना पर टूआईसी प्रशांत कुमार साहू के हमराह 212 वाहिनी सीआरपीएफ की बीडीएस टीम तत्काल मौके पर पहुंची व सूचना स्थल की सुरक्षित तरीके से सचिंग करने पर 01 नग कमाण्ड आईईडी लगभग 04-05 किग्रा . वजनी बरामद किया गया । जिसे सुरक्षा की दृष्टि से बीडीएस टीम द्वारा मौके पर नष्ट किया गया ।