CG TI सस्पेंड BIG NEWS: SP ने की बड़ी कार्यवाही.... थाना प्रभारी को किया निलंबित.... नाबालिक संबंधित अपराध की विवेचना में लापरवाही बरतने और महिला से दुर्व्यवहार समेत ये है गंभीर आरोप.... देखें आदेश......

CG TI सस्पेंड BIG NEWS: SP ने की बड़ी कार्यवाही.... थाना प्रभारी को किया निलंबित.... नाबालिक संबंधित अपराध की विवेचना में लापरवाही बरतने और महिला से दुर्व्यवहार समेत ये है गंभीर आरोप.... देखें आदेश......

बलौदाबाजार 21 सितंबर 2021। बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस अधीक्षक आई. कल्याण एलिसेला ने थाना प्रभारी पलारी निरीक्षक चमरा राम चन्द्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एसपी आई. कल्याण एलिसेला ने टीआई का निलंबन ऑर्डर जारी कर दिया है। बता दें थाना प्रभारी पलारी निरीक्षक चमरा राम चन्द्रा पर नाबालिक संबंधित अपराध की विवेचना में लापरवाही बरतने, महिला से दुर्व्यवहार करने एवं भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं।

 

 

जारी आदेश में बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस अधीक्षक आई. कल्याण एलिसेला ने कहा है कि दिनांक 19.09.2021 को नाबालिक संबंधित अपराध की विवेचना में लापरवाही बरतने, महिला से दुर्व्यवहार करने एवं भ्रष्टाचार के आरोप से थाना प्रभारी पलारी निरीक्षक चमरा राम चन्द्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक निलबंन अवधि के दौरान इनका मुख्यालय रक्षित केन्द्र, बलौदाबाजार होगा। 

 

 


निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक आदेश में बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस अधीक्षक आई. कल्याण एलिसेला ने आगे कहा है कि थाना प्रभारी पलारी निरीक्षक चमरा राम चन्द्रा के विरूद्ध लगाये गये आरोपों की जांच हेतु अति. पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार पीताम्बर सिंह पटेल को आदेशित किया जाता है कि एक सप्ताह में जांच पूर्ण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। 

 

देखें आदेश