SP सस्पेंड BREAKING: मुख्यमंत्री ने एसपी को किया निलंबित... छात्रों को नशे में गाली देने का लगा था आरोप... CM ने भरी बैठक दिया फरमान... SP को तुरंत हटाईये... तुरंत जारी हुआ ट्रांसफर आर्डर... देखें VIDEO....
SP Suspended, Chief Minister took action, accused of abusing students while intoxicated, order issued MP News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस अधीक्षक अरविंद तिवारी को सस्पेंड कर दिया है। झाबुआ के एसपी अरविंद तिवारी को छात्र से बदमिजाजी से बात करना महंगा पड़ गया। सीएम ने नाराजगी जताते हुए कहा- एक एसपी को इस तरीके की अशोभनीय बातें नहीं करना चाहिए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने झाबुआ एसपी अरविंद तिवारी को हटाने के निर्देश दिए थे और अब उन्हें निलंबित कर दिया है।




SP Suspended, Chief Minister took action, accused of abusing students while intoxicated, order issued
MP News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस अधीक्षक अरविंद तिवारी को सस्पेंड कर दिया है। झाबुआ के एसपी अरविंद तिवारी को छात्र से बदमिजाजी से बात करना महंगा पड़ गया। सीएम ने नाराजगी जताते हुए कहा- एक एसपी को इस तरीके की अशोभनीय बातें नहीं करना चाहिए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने झाबुआ एसपी अरविंद तिवारी को हटाने के निर्देश दिए थे और अब उन्हें निलंबित कर दिया है।
झाबुआ एसपी अरविंद तिवारी को एक छात्र ने फोन कर उनसे मदद मांगी थी। छात्र ने कहा हम छात्रों को सुरक्षा चाहिए। लेकिन एसपी तिवारी ने मदद नहीं करते हुए फोन पर उसके साथ गाली गलौज की। उन्होंने छात्र से कहा तुझे थाने में बंद कर दूंगा। थाने से अच्छी सुरक्षा कहीं नहीं मिल सकती। मदद करना तो दूर एसपी ने सभी छात्रों को थाने में बंद करने की धमकी तक दी। एसपी अरविद तिवारी ने छात्र से कई बार गाली गलौज की। उनकी यह बातचीत छात्र के मोबाइल में रिकॉर्ड हो रही थी।
सीएम हाउस में हुई बैठक में शिवराज सिंह ने मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस और डीजीपी सुधीर सक्सेना से इस घटना पर नाराजगी जताई। और झाबुआ एसपी को तत्काल प्रभाव से हटाने के कहा था। उन्होंने कहा बच्चों के साथ एसपी ऐसी अशोभनीय भाषा में कैसे बात कर सकते हैं। उन्होंने पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के इस तरीके के रवैया को लेकर भी सीएसओ डीजीपी से बात की। शिवराज सिंह चौहान ने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री ने सीएस और डीजीपी को झाबुआ एसपी को तत्काल प्रभाव से हटाने को कहा। SP पर पॉलीटेक्निक के छात्रों से बातचीत के दौरान गाली गलौच करने का कथित ऑडीओ वायरल हो रहा है।