लड़की के साथ नशे में धुत मिला IPS का बेटा: SP पिता की वर्दी पर बेटे की गुंडागर्दी... कार रोकने पर पुलिसकर्मी को पीटा....
Son of IPS found drunk with girl, Policeman beaten up for stopping car, Jaisalmer, Rajasthan




Son of IPS found drunk with girl, Policeman beaten up for stopping car
Jaisalmer, Rajasthan: राजस्थान के जैसलमेर के एसपी आईपीएस भवर सिंह नाथावत के बेटे प्रवीण सिंह को थानाधिकारी करण सिंह ने कार में संधिग्ध हालत में पकड़ा। अजमेर के क्रिचनगंज में थानाधिकारी करण सिंह खंगारोत पर ही हमला कर दिया। सीआई करण सिंह के साथ एसपी के बेटे पर शराब के नशे में मारपीट का आरोप है। एसपी का बेटा गाड़ी में एक लड़की के साथ शराब पी रहा था और मना करने पर उसके साथ गाली-गलौच कर मारपीट की।
थानाधिकारी करण सिंह ने प्रवीण सिंह से पूछताछ करने के लिए उन्हें गाड़ी से बाहर आने को कहा तो उसने हमला कर दिया। थानाधिकारी ने जब थाने से पुलिस बल को बुलाया तो आरोपी प्रवीण सिंह मौके से फरार हो गया। जब यह बात सार्वजनिक हुई कि आईपीएस के बेटे ने थानाधिकारी पर हमला किया तो अजमेर रेंज के आईजी रुपिंदर सिंह ने पूरे मामले में संज्ञान लिया और प्रवीण सिंह पर सरकारी काम में बाधा डालने और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया।
करणसिंह ने कहा है कि सुनसान सड़क पर एक कार में एक लड़का और लड़की शराब का सेवन कर रहे थे। लड़के ने कहा कि आप कौन होते हो मुझे नाम-पता पूछने वाले। सीआई ने कहा कि लड़के ने इसके बाद धमकी देते हुए कहा कि तेरे जैसे बहुत सीआई देखे है, तू मेरे को जानता नहीं है, मेरा नाम भी प्रवीण नाथावत है। आरोपी ने कहा कि तेरे सामने ही मैं एक पेग बना रहा हूं और तेरे को जो करना है वो कर ले। इसके बाद वह एकदम से तेज कार चलाते हुए टक्कर मारकर चला गया।