Solar Generator Purchase : TV से लेकर लैपटॉप तक चलाए इस छोटे सोलर जेनरेटर से, कीमत स्मार्टफोन जितनी, यहाँ जाने कीमत व स्पेसिफिकेशन...
Solar Generator Purchase: From TV to laptop, run from this small solar generator, the price is as much as a smartphone, here's the price and specification... Solar Generator Purchase : TV से लेकर लैपटॉप तक चलाए इस छोटे सोलर जेनरेटर से, कीमत स्मार्टफोन जितनी, यहाँ जाने कीमत व स्पेसिफिकेशन...




Solar Generator Purchase:
अगर शाम में काफी देर के लिए बजली चली गई तो ऐसे में लोगों की परेशानी और भी बढ़ जाती है. गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो जाता है. साथ ही पूरा घर अंधेरे में डूब जाता है. ऐसे में लोगों को कैंडल लाइट या फिर अंधेरे में ही डिनर करना पड़ता है. पर आपको अब बिजली गुल होने के बाद परेशान नहीं होना पड़ेगा, क्योंकि अब मार्केट में Solar Generator उपलब्ध हैं, जो काफी किफायती रेट पर मिल रहे हैं. खास बात है कि यह इन्वर्टर से भी काफी सस्ता होता है. साथ ही इसमें बार-बार बैटरी बदलने की भी जरूरत नहीं है. (Solar Generator Purchase)
जिस जनरेटर के बारे में हम बात कर रहे हैं उसका नाम SARRVAD Portable Solar Power Generator ST-500 है. यह छोटा और कॉम्पैक्ट होने के साथ-साथ पोर्टेबल भी है. इस सोलर जनरेटर की डिजाइनिंग भी काफी शानदार है. इसे आप सूरज की रोशनी से भी चार्ज कर सकते हैं. चार्ज होने के बाद आप इसके जरिए पंखे, टीवी और बल्ब चला सकते हैं. ये घंटों तक पावर बैकअप देने में सक्षम है. (Solar Generator Purchase)
एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए कैरी कर सकते हैं
इसके अलावा इसमें चार्जिंग पोर्ट भी दिए गए हैं. इस चार्जिंग पोर्ट की सहायता से आप अपने मोबाइल या दूसरे डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं. ये सोलर जनरेटर काफी पोर्टेबल हैं.
100W to 110W, 18-24V/5A के साथ सूरज की किरणों से चार्ज कर सकते हैं
इसकी कीमत आपको ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर 10 से 15 हजार रुपये में मिल जाएगा. वहीं, इसकी क्षमता 60000mAh items, SARRVAD 518 Wh/140000mAh,3.7V है. ये बेहद ही कॉम्पैक्ट है और आप हाइकिंग के दौरान भी इसे साथ ले जा सकते हैं. आप इस सोलर पैनल 100W to 110W, 18-24V/5A को साथ सूरज की किरणों से चार्ज कर सकते हैं. (Solar Generator Purchase)