CG अजीबो-गरीब मामला: 12 साल के बच्चे ने सांप को काटकर मार डाला, नाग के डसने पर आया इतना गुस्सा कि बदले में ले ली जान, जानें बच्चे का हाल.....
Chhattisgarh snakebite Strange case, 12-year-old child bitten and killed a snake, Jashpur: बच्चे को पहले जहरीले कोबरा ने डसा जिसके बाद बच्चे ने गुस्से में सांप को काट लिया और जिससे सांप की मौत हो गई. सांप ने पहले बच्चे को काटा उसके बाद गुस्से में बच्चे ने उस सांप को पकड़कर काट दिया जिस कारण से सांप की मौत हो गई. मामला छत्तीसगढ़ के जशपुर के बगीचा विकासखंड के पंडरापाठ का है. सांप को दो बार काट लिया. इससे सांप लहुलूहान हो गया.




Chhattisgarh snakebite Strange case, 12-year-old child bitten and killed a snake
Jashpur: बच्चे को पहले जहरीले कोबरा ने डसा जिसके बाद बच्चे ने गुस्से में सांप को काट लिया और जिससे सांप की मौत हो गई. सांप ने पहले बच्चे को काटा उसके बाद गुस्से में बच्चे ने उस सांप को पकड़कर काट दिया जिस कारण से सांप की मौत हो गई. मामला छत्तीसगढ़ के जशपुर के बगीचा विकासखंड के पंडरापाठ का है. सांप को दो बार काट लिया. इससे सांप लहुलूहान हो गया.
घटना में बच्चा तो बिल्कुल स्वस्थ है, लेकिन सांप की मौत हो गई है. पहाड़ी कोरवा जनजाति के 12 साल के बच्चे दीपक राम ने बताया कि वो अपनी बहन के घर खेलने के लिए गया हुआ था. उसी दौरान एक नाग ने उसके हाथ में काट लिया. नाग ने उसके हाथ को भी जकड़ लिया था. इससे उसे बहुत गुस्सा आया और उसने भी बदले में नाग को अपने दांतों से दो बार काट लिया, जिससे उसकी चमड़ी अलग हो गई.
सांप को गहरा घाव लगा और उसने वहीं मौके पर ही दम तोड़ दिया. बच्चे की मां ने बताया कि तेज गुस्से में आकर बेटे ने नाग को काट लिया था. बच्चे ने कहा कि इसके बाद उसने अपनी बहन को सांप काटने की जानकारी दी. बहन ने मां-बाप के घर जाकर बताया और फिर उसका इलाज करवाया गया. फिलहाल बच्चा बिल्कुल ठीक है.