सिंधी समाज ने कावड यात्रा का किया भव्य स्वागत

सिंधी समाज ने कावड यात्रा का किया भव्य स्वागत
सिंधी समाज ने कावड यात्रा का किया भव्य स्वागत
भीलवाड़ा। आज सोमवार को शहर में शिव प्रेमियों द्वारा निकाली गई विशाल कावड यात्रा का सिंधी समाज ने भव्य स्वागत किया। मूलचंद बहरवानी ने बताया कि आज स्टेशन स्थित इंद्रा मार्केट में शहर के सिंधी समाज ने युवा समाजसेवी गुलशन कुमार विधानी के नेतृत्त्व में एक-दो-तीन-चार, भोले नाथ की जय जयकार, जय हो भोलेनाथ की  आयोलाल- झूलेलाल- बेड़ा ही पार के गगनबेदी जयकारों से कावड यात्रा का पुष्प वर्षा व काव्दियों का माल्यार्पन कर भव्य स्वागत किया। इस दौरान काव्दियों को साफा बाँधकर व उन्हें शीतल पेय पिलाकर अगवानी की। स्वागतकर्ताओं में इस दौरान  भगत टेऊंराम, वरिष्ठ समाजसेवी हेमनदास भोजवानी, हरीश सखरानी, परमानंद तनवानी, तुलसीदास सखरानी,  राजेश गीदवानी, धर्मु गुरनानी, विनोद झुरानी, लखन मूलचंदानी, पुरुषोत्तम खियानी, नवीन राजवानी, राजकुमार जेठानी,  दिपेश दत्ता, जितेंद्र मोटवानी, गोपी थानवानी, किशोर पारदासानी सहित कई अन्य गणमान्य समाजसेवी मौजूद थे।