CG- प्राचार्य को नोटिस: CEO ने दिए सख्त निर्देश... शिक्षक मोबाइल लेकर क्लास में न जाएं... होगी कार्रवाई.....
जशपुरनगर : अध्यापन काल खण्ड में शिक्षक मोबाइल ले कर कक्षा न जाएं- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जितेन्द्र यादव हायर सेकेण्डरी विद्यालय पतराटोली के प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस




Chhattisgarh News, Show cause notice to principal, CEO gave instructions, Teachers should not go to class with mobiles
जशपुरनगर। मानव जीवन में शिक्षा का काफी महत्वपूर्ण स्थान है। सभी को लगन और पूरी निष्ठा के साथ मेहनत कर अध्यापन कार्य संपादित करना चाहिए। उक्त बातें जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जितेन्द्र यादव ने जशपुर जिले के हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी विद्यालयों के प्राचार्यों, शिक्षकों की समीक्षा बैठक में कही। उन्होंने कहा कि विद्यालय के प्राचार्य यह तय करेंगे कि कोई भी शिक्षक अध्यापन काल खण्ड में मोबाइल ले कर क्लास में नहीं जायेंगे।
प्राचार्यों द्वारा समीक्षा बैठक के दौरान दिए गए सभी निर्देश से विद्यालय के शिक्षकों को अवगत कराया जाये तथा यशस्वी जशपुर कार्ययोजना के तहत् दिये गये दिशा निर्देश एवं मिशन-40 डेज का अक्षरशः पालन कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। यदि निरीक्षण के दौरान निर्देशों के अवहेलना की स्थिति पाई जाती है तो निश्चित ही अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। जितेन्द्र यादव ने कहा कि शिक्षकों को अपने लेक्चर के विषय वस्तु की पूर्व तैयारी घर से अनिवार्य रूप से करके आना चाहिए।
सभी विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने हेतु प्रति दिन अतिरिक्त कक्षा, उपचारात्मक कक्षा एवं सण्डे क्लास अनिवार्य रूप से लगाई जावे। बैठक में निर्देश दिया गया कि सभी प्राचार्य शिक्षकों से कम अच्छे बच्चों की डायरी बनवायेगें एवं अगली बैठक में डायरी के साथ उपस्थित होंगे। इसके साथ ही छःमाही परीक्षा में अनुतीर्ण होने वाले बच्चों की विषयवार अनुतीर्ण होने के कारणों का विवरण भी बैठक में साथ में लायेंगे।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा बैठक में विद्यालयों में कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं में अंग्रेजी व गणित पढ़ाने वाले शिक्षक जिनका छःमाही परीक्षा में परिणाम खराब था उनसे एक एक कर चर्चा की गई एवं विषय में बेहतर परिणाम देने का निर्देश दिया गया। उन्होंने गणित और अंग्रेजी विषय शिक्षकों को अपनी क्षमता विकसित करने और पूरी तैयारी के साथ अध्यापन करने हेतु सख्त निर्देश दिए।
बैठक में यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी द्वारा बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम हेतु सुझाव देते हुए कहा कि सभी प्राचार्य यह सुनिश्चित करें कि उनके विद्यालय के शिक्षक अपना शत् प्रतिशत बच्चों को दें। प्री बोर्ड प्रथम परीक्षा के समय प्रतिदिन परीक्षा उपरांत अगले दिन के विषय की तैयारी अच्छे से कराएं।मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित शा. उ.मा.वि. पतराटोली, वि.खं जशपुर के प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस देने का निर्देश दिया है।