CG News: CEO और 6 कर्मचारियों को शो-काॅज नोटिस जारी, जानें मामला
Show-cause notice to District CEO, PO and five technical assistants




CG News
रायपुर। जनपद सीईओ, पीओ और पांच तकनीकी सहायकों को शो-काॅज नोटिस जारी किया गया है। कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने विभागीय कार्य में प्रगति नहीं मिलने पर असंतोष जताया।
कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्राॅस सभाकक्ष में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान कलेक्टर डाॅ. सिंह ने विभागीय कार्याें में प्रगति नहीं मिलने पर असंतोष जताया। कलेक्टर द्वारा धरसींवा जनपद सीईओ, धरसींवा पीओ (मनरेगा) संविदा और जिले में कार्यरत पांच तकनीकी सहायकों को शो-काॅज नोटिस जारी किया गया है।
कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्राॅस सभाकक्ष में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि योजना का बेहतर तरीके से क्रियान्वयन किया जाए। कलेक्टर ने कार्यों में प्रगति धीमी होने पर नाराजगी जताई और उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही मिलने पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रगति की रिपोर्ट प्रत्येक सप्ताह देने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने जियो टैगिंग के कार्यों में भी प्रगति लाने के निर्देश दिए।