Shocking Video: जमीन पर उतरते ही भयंकर आग, नहीं देखी होगी विमान की ऐसी खतरनाक लैंडिंग विडियो...
Shocking Video: A fierce fire as soon as it landed on the ground, would not have seen such a dangerous landing video of the plane... Shocking Video: जमीन पर उतरते ही भयंकर आग, नहीं देखी होगी विमान की ऐसी खतरनाक लैंडिंग विडियो...




Shocking Viral Video :
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर Creature of God नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसमें बताया गया है कि प्लेन बिना लैंडिग गियर के ही लैंड हुआ. आज के समय में कहीं भी आने-जाने का बेहतरीन साधन अगर कोई है, तो वो हवाई जहाज है. इसमें सफर करना थोड़ा महंगा तो पड़ता है, लेकिन समय की बहुत बचत होती है और आज के समय में समय की कितनी कीमत है, इससे तो आप बखूबी वाकिफ हैं. आपने कभी न कभी विमानों में सफर तो किया ही होगा. इसमें बड़ा मजा आता है. हालांकि कभी-कभी डर भी लगता है और मन में ये ख्याल आता है कि अगर आसमान में उड़ते विमान में कुछ हुआ तो क्या होगा. खासकर तब ये ख्याल मन में हावी होते हैं, जब आप पहली बार प्लेन में सफर कर रहे हों. खैर, आपने प्लेन की लैंडिंग तो देखी होगी कि कितने सुरक्षित तरीके से बिना किसी चूक के पायलट प्लेन को जमीन पर लैंड करते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हुई प्लेन की खतरनाक लैंडिंग देख आप दंग रह जाएंगे.
देखें वीडियो:
OMG! Landing a plane without landing gear. ????????????pic.twitter.com/E9JzEMO7sw
— Creature of God (@mdumar1989) July 31, 2022