Teacher Jobs: अंग्रेजी, गणित एवं नर्सरी के अध्यापक की भर्ती... शिक्षक भर्ती हेतु प्लेसमेंट कैंप 24 को........
Shikshak Bharti, Teacher Jobs, Placement camp for teacher recruitment on 24




Shikshak Bharti, Teacher Jobs, Placement camp for teacher recruitment on 24
डेस्क. शिक्षक भर्ती हेतु प्लेसमेंट कैंप 24 को होगा. अंग्रेजी गणित एवं नर्सरी के अंग्रेजी माध्यम अध्यापक की भर्ती की जाएगी. स्नातक के साथ बीएड या डीएड उत्तीर्ण आवेदक प्लेसमेन्ट कैम्प में शामिल हो सकते हैं. अम्बिकापुर जिला रोजगार एवं मार्गदर्शन केंद्र अम्बिकापुर द्वारा 24 जनवरी 2023 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक शिक्षक भर्ती हेतु प्लेसमेन्ट कैम्प का आयोजन किया जाएगा.
प्लेसमेन्ट कैम्प में निजी नियोजक लिटिल जेम्स स्कूल के निदेशक उपस्थित रहेंगे जिसमे अंग्रेजी गणित एवं नर्सरी के अंग्रेजी माध्यम अध्यापक की भर्ती की जाएगी. ऐसे आवेदक जो स्नातक के साथ बीएड या डीएड उत्तीर्ण हो प्लेसमेन्ट कैम्प में शामिल हो सकते हैं.
जिले के इच्छुक आवेदक जो पात्रता रखते है वे समस्त दस्तावेज, दो फोटो, आधार कार्ड, पैन नम्बर तथा रोजगार पंजीयन के साथ गंगापुर स्थित रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र अम्बिकापुर में उपस्थित हो सकते हैं.