CG- आत्महत्या मामले मे सनसनीखेज खुलासा: दुश्मन को पहुंचाना था नुकसान... एक गलती से उल्टा पड़ गया दांव... बंदे ने खुद का कर लिया सत्यानाश... 4 गिरफ्तार....

Sensational revelation in suicide case 4 arrested

CG- आत्महत्या मामले मे सनसनीखेज खुलासा: दुश्मन को पहुंचाना था नुकसान... एक गलती से उल्टा पड़ गया दांव... बंदे ने खुद का कर लिया सत्यानाश... 4 गिरफ्तार....
CG- आत्महत्या मामले मे सनसनीखेज खुलासा: दुश्मन को पहुंचाना था नुकसान... एक गलती से उल्टा पड़ गया दांव... बंदे ने खुद का कर लिया सत्यानाश... 4 गिरफ्तार....

Crime News 

केसीजी। ग्राम पटेल आत्महत्या मामले मे सनसनीखेज खुलासा हुआ। तंत्र मंत्र और काला जादू का प्रभाव दिखाकर अवैध उगाही कर प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए उकसाने वाले तीन आरोपी और काला जादू टोना से गांव के लोगों को मरवाने वाले अंधविश्वासी आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आपसी रंजिस के कारण आरोपी काला जादू कर गांव के दो लोगों को मरवाने का षडयंत्र रचकर जादू टोना करा रहा था। जादू टोना का भय दिखाकर फर्जी बैगा लोगों द्वारा अवैध उगाही करने व प्रताड़ित करने के कारण ग्राम पटेल की जान गयी। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के मोहगांव थाना क्षेत्र के जंगलपुर ग्राम का मामला है।

ग्राम पोड़ी के तीन पाखंडी तथाकथित बैगा ओझा को आत्महत्या के दुष्प्रेरण ओर टोनही प्रताड़ना की धाराओं तथा जंगलपुर गांव के एक आरोपी को जादू टोना कर मरवाने के आरोप में हत्या का प्रयास और टोनही प्रताड़ना के धाराओं के तहत गिरफ्तार कर सभी आरोपियों को जेल भेजा गया है। श्यामू मेरावी निवासी ग्राम जंगलपुर घाट थाना मोहगांव थाना उप0 आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका बड़ा भाई गा्रम पटेल ओम प्रकाश मेरावी का अपने खेत में आग से जलकर मौत हो गया।

इस रिपोर्ट पर थाना मोहगांव में मग्र कायम कर पंचनामा कार्यवाही में लिया गया। उक्त घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गयां। पुलिस टीम तैयार कर मर्ग जांच किया गया। मृतक के शव का पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया पोस्टमार्टम रिपोर्ट मृतक की मृत्यु आत्महत्या करना पाया जाने से मृतक के परिजनों एवं करीबी लोगों का बारीकी से कथन लेख किया गया। कथन दौरान ग्राम कोटवार और उसके करीबी शिव प्रसाद मेरावी अपने कथन में गोल मोल जवाब दे रहे थे जिन्हे और कड़ाई से पूछताछ करने पर बताये कि कुछ दिन पूर्व गांव में हरबोलवा पंडित बनकर पोड़ी कवर्धा निवासी प्रभू गोस्वामी और गेटर उर्फ विष्णु गोस्वामी आये थे।

जिनसे गांव का कोटवार अपने झाड़ फूक कराया था जो उक्त बात गा्रम के पटेल का बताने पर ग्राम पटेल ओमप्रकाश मेरावी द्वारा उक्त दोनो बैगा प्रभू गोस्वामी और गेटर उर्फ विष्णु गोस्वामी को बुलाकर शिव प्रसाद मेरावी के साथ मिलकर काला जादू टोना से गांव के कोमल जंघेल और गणेश राम वर्मा को मरवाने का षडयंत्र रचे और प्लान तैयार कर दिनांक 11.02.2024 को जादू टोना कर तंत्र मंत्र करने जंगलपुर बुलाया गया जो उक्त तथ कथित बैगा प्रभू और गेटर उर्फ विष्णं गोस्वामी द्वारा पटेल ओमप्रकाश मेरावी से पैसा ऐंठने का प्लान तैयार कर अपने साथी रिद्धुु साहू निवासी सिल्हाटी को भी साथ लाया और जंगलपुर घाट पहुंचकर पटेल से संपर्क किया और तय स्थान में गरगरा घाट के जंगल में जाकर तंत्र मंत्र करना चालू किये तथा ओम प्रकाश मेरावी और शिव प्रसाद मेरावी से जिसे मरवाना चाहते थे उसका नाम एक कोरे कागज में लिखवा लिया गया।

उसके बाद प्लान के तहत बैगा लोगों का साथी रिद्धु साहू दौड़ते उनके पास आकर पुलिस आ गया भागो कहकर चिललाने पर बैगा लोग उक्त पत्र जिसमें कोमल और विष्णु को मरवाने की बात लिखी थी को लेकर भाग गये उसके बाद तीनों मिलकर ओम प्रकाश मेरावी को ब्लेकमेल करने लगे और बोलने लगे कि 4 हजार रू0 दो नही तो उक्त पत्र को वायरल कर देंगे तथा स्पये नही देने पर तुम्हे भी तंत्र मंत्र जादू टोना से जान से खत्म कर देंगे कहकर धमकाने लगे जिससे ओम प्रकाश मेरावी जो गा्रम का पटेल है सदमें में आकर उक्त तीनों तथा कथित बैगा लोगों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्म हत्या कर लिया। 

मर्ग जांच पर उक्त तीनों तथा कथित बैगा प्रभू गिरी गोस्वामी पिता प्रेम गिरी गोस्वामी उम्र 40 वर्ष साकिन पोड़ी थाना बोडला जिला कबीरधाम 02 ग्रेटर उर्फ विष्णु गिरी गोस्वामी पिता प्रेम गिरी गोस्वामी उम्र 38 वर्ष साकिन पोड़ी थाना बोडला 03 रिद्धु साहू पिता तुलाराम साहू उम्र 29 वर्ष साकिन सिल्हाटी थाना बोड़ला जिला कबीरधाम(छ0ग0) के विरूद्ध धारा 306, 384, 387, 120 बी भादवि, धारा की 07 छ0ग0 टोनही प्रताड़ना अधिनियम 2005 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया तथा प्रार्थी गणेश राम वर्मा जिन्हे ओम प्रकाश्सा मेरावी और शिव प्रसाद मेरावी जादू टोना से मरवाने का षडयंत्र रच रहे थे कि रिपोर्ट पर तीनों बैगा और शिवप्रसाद मेरावी पिता स्व0 हगरु राम उम्र 48 वर्ष साकिन जंगलपुरघाट थाना मोहगांव जिला केसीजी(छ0ग) को धारा 115, 308, 120 बी भादवि, धारा 07 छ0ग0 टोनही प्रताड़ना अधिनियम 2005 के तहत अपराध कायम कर गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया है।

 

नाम आरोपी:-

 

01 प्रभू गिरी गोस्वामी पिता प्रेम गिरी गोस्वामी उम्र 40 वर्ष साकिन पोड़ी थाना बोडला जिला कबीरधाम

02 गेटर उर्फ विष्णु गिरी गोस्वामी पिता प्रेम गिरी गोस्वामी उम्र 38 वर्ष साकिन पोड़ी थाना बोडला। 

03 रिद्धु साहू पिता तुलाराम साहू उम्र 29 वर्ष साकिन सिल्हाटी थाना बोड़ला जिला कबीरधाम(छ0ग0)।

04. शिवप्रसाद मेरावी पिता स्व0 हगरु राम उम्र 48 वर्ष साकिन जंगलपुरघाट थाना मोहगांव जिला केसीजी(छ0ग)