बीजापुर जिले में एक आईईडी विस्फोट की घटना के बारे में विवरण

बीजापुर जिले में एक आईईडी विस्फोट की घटना के बारे में विवरण

बीजापुर :-

आईईडी ब्लास्ट :-

  दिनांक 08.02.2022 के प्रात जिला बीजापुर के थाना मोदकपाल क्षेत्रांतर्गत 153 बटा0 सीआरपीएफ कैम्प चिन्नाकोडे़पाल से सीआरपीएफ का बल एरिया डॉमिनेशन हेतु रवाना हुये थे। लगभग 3.00 PM बजे मुरकीनार रोड में (कैम्प से लगभग 3.5 किमी.) माओवादियों द्वारा आईईडी ब्लास्ट किया गया जिसमें सीआरपीएफ के 
04 जवान घायल हो गये। घायल जवानों को उपचार हेतु जिला अस्पताल बीजापुर लाया गया है।

 CRPF 153 BN घायल जवान के नाम :-

1. Deputy Commandant पलवान विश्वास
2. ASI सदा शिव यादव
3. Head Constable  राजीव रंजन
4. Constable ओम प्रकाश

All four injured CRPF personnel are being treated in Bijapur District Hospital. 

If required would be referred to higher medical center.