School Holiday : छात्रों के लिए राहत भरी खबर, इन जिलों में अवकाश घोषित, डीएम का आदेश जारी…
स्कूली छात्रों के लिए राहत भारी खबर है। उनके लिए अवकाश की घोषणा की गई है। इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।




School Holiday : स्कूली छात्रों के लिए राहत भारी खबर है। उनके लिए अवकाश की घोषणा की गई है। इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। (School Holiday )
दिल्ली : 8 से 10 सितंबर तक 3 दिन के लिए स्कूल बंद इधर दिल्ली में छात्रों को महत्वपूर्ण खबर है। इसके तहत 8 से 10 सितंबर तक 3 दिन के लिए स्कूलों को बंद रखा जाएगा। सभी शैक्षणिक सहित शासकीय और अन्य स्कूलों पर यह नियम लागू होंगे। इसके लिए आदेश जारी कर दिया गया है।बता दे जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान में किया जाना है। इसके चलते स्कूल कॉलेज में छुट्टी का ऐलान किया गया है। इस दौरान बैंक और बाजार भी नहीं खुलेंगे। जी-20 शिखर सम्मेलन 9 से 10 सितंबर को किया जाना है। इसलिए देश की राजधानी में 8 से 10 सितंबर के बीच स्कूल कॉलेज में छुट्टी रहेगी। 3 दिन के अवकाश का लाभ छात्रों को मिलेगा। दिल्ली में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है।(School Holiday )
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सावन के आखिरी सोमवार के चलते कावड़ यात्रियों को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा आदेश जारी किए गए। जिसमें शहर के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में तीन दिन की छुट्टी की घोषणा की गई है। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में आखिरी सोमवार बोर्ड कवर यात्रियों की भीड़ जमा होगी। इसके बाद डीएम शैलेंद्र कुमार ने 26 से 28 अगस्त तक मुरादाबाद के सभी स्कूल बंद रखने के आदेश दे दिए हैं। 27 अगस्त को रविवार होने के कारण स्कूल खुद ही बंद रहेंगे। इस हिसाब से 3 दिन तक छात्रों को इसका लाभ मिलेगा।(School Holiday )
वहीं 29 अगस्त से एक बार फिर से प्रक्रिया शुरू होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी बेसिक माध्यमिक और उच्च सहित तकनीकी मेडिकल कॉलेज और शिक्षण संस्थाएं इस अवधि में बंद रहेगी। हालांकि 29 अगस्त को शैक्षणिक कार्य शुरू होने के बाद एक बार फिर से 30 अगस्त को अवकाश घोषित किया जाएगा। 30 अगस्त को रक्षाबंधन होने की वजह से स्कूल में अवकाश रहेंगे।(School Holiday )