SBI Interest Rate: खुशखबरी ! भारतीय स्टेट बैंक ने ग्राहकों दी बड़ी सौगात.... अब इतना मिलेगा ब्याज... जाने पूरी जानकारी यहा....

SBI Interest Rate: Good News! State Bank of India gave a big gift to the customers.... now you will get so much interest... know full information here.... SBI Interest Rate: खुशखबरी ! भारतीय स्टेट बैंक ने ग्राहकों दी बड़ी सौगात.... अब इतना मिलेगा ब्याज... जाने पूरी जानकारी यहा....

SBI Interest Rate: खुशखबरी ! भारतीय स्टेट बैंक ने  ग्राहकों दी बड़ी सौगात.... अब इतना मिलेगा ब्याज... जाने पूरी जानकारी यहा....
SBI Interest Rate: खुशखबरी ! भारतीय स्टेट बैंक ने ग्राहकों दी बड़ी सौगात.... अब इतना मिलेगा ब्याज... जाने पूरी जानकारी यहा....

SBI Interest Rate :

 

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहकों के लिए फायदे की खबर है. स्टेट बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD Rates) के साथ साथ रेकरिंग डिपॉजिट (RD) की दरें भी बढ़ा दी हैं. अभी हाल में एफडी की दरों में वृद्धि की गई थी. उसके बाद एसबीआई ने आरडी की दरें भी बढ़ा दी हैं. आरडी की नई ब्याज दरें 14 जून, 2022 से लागू हैं. आरडी में ग्राहक को हर महीने एक निश्चित राशि जमा करनी होती है. इसकी अवधि भी निर्धारित होती है. अंत में ब्याज और मूलधन के साथ जोड़कर एकमुश्त राशि दे दी जाती है. यह एक सुरक्षित निवेश का साधन है क्योंकि सरकार इसकी दरें तय करती है और ऐलान करती है. एसबीआई आरडी की नई दरें सामान्य जमाकर्ताओं के लिए 5.50 फीसद और सीनियर सिटीजन के लिए 6.30 परसेंट तक हो गई है. (SBI Interest Rate)

रेगुलर जमाकर्ताओं के लिए एसबीआई आरडी की दर 5.3 से 5.5 फीसद तक निर्धारित है. इसकी अवधि 12 महीने से लेकर 10 साल तक है. अगर इसी अवधि के लिए सीनियर सिटीजन एसबीआई आरडी में निवेश करते हैं, तो उन्हें अतिरिक्त 50 बेसिस पॉइंट ब्याज का लाभ मिलेगा. एस साल से लेकर 2 साल से कम की अवधि वाली आरडी पर 20 बेसिस पॉइंट का इजाफा किया गया है और नया रेट 5.35 परसेंट हो गया है. पहले इस अवधि की आरडी पर ब्याज 5.10 परसेंट मिलता था. 2 साल से लेकर 3 साल से कम की आरडी की ब्याज दर 5.20 से बढ़कर 5.35 परसेंट हो गई है. 3 साल से 5 साल की आरडी पर 5.45 परसेंट और 5 साल से 10 साल के रेकरिंग डिपॉजिट पर 5.50 परसेंट ब्याज दिया जा रहा है. (SBI Interest Rate)

ये है नई ब्याज दरों की लिस्ट :

कम दिनों की जमा राशि की बात करें तो 7 से 45 दिन की आरडी पर पहले भी 2.90 और आज भी इतना ही ब्याज मिल रहा है. 46 से 179 दिन की आरडी पर 3.90 परसेंट, 180 से 210 दिन की आरडी पर 4.40 परसेंट ब्याज मिल रहा है. 211 दिन से लेकर 1 साल से कम की आरडी पर पहले ब्याज 4.40 था जिसे बढ़ाकर 4.50 फीसद कर दिया गया है. एक साल से लेकर 2 साल से कम की अवधि की आरडी पर 5.30 फीसद ब्याज मिल रहा है. (SBI Interest Rate)

सीनियर सिटीजन की जहां तक बात है तो 7 दिन से लेकर 210 दिन की जमा पर कोई बदलाव नहीं किया गया है. 211 दिन से 1 साल से कम की आरडी पर पहले 4.90 परसेंट ब्याज मिलता था, अब उसे बढ़ाकर 5.10 परसेंट किया गया है. 1 साल से लेकर 2 साल से कम की आरडी पर 5.60 के बदले 5.80 परसेंट ब्याज मिल रहा है. 2 साल से लेकर 3 साल से कम की आरडी पर 5.70 परसेंट के बदले 5.85 परसेंट, 3 साल से 5 साल से कम की आरडी पर 5.95 परसेंट और 5 साल से 10 साल की आरडी पर 6.30 परसेंट ब्याज मिल रहा है. (SBI Interest Rate)

एफडी पर बढ़ चुका है ब्याज :

इससे पहले स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए टर्म डिपॉजिट की दरों में वृद्धि की थी. पब्लिक और सीनियर सिटीजन की एफडी पर 20 बेसिस पॉइंट का इजाफा किया गया. एफडी की नई दरें 14 जून, 2022 से लागू हो गई हैं. (SBI Interest Rate)