साजा ब्लाक में दीपावली पूर्व वेतन मिलने से कर्मचारियों में हर्ष

साजा ब्लाक में दीपावली पूर्व वेतन मिलने से कर्मचारियों में हर्ष

संजूजैन:7000885784
बेमेतरा(साजा):विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा त्यौहार के पूर्व वेतन देकर दीपावली के उत्साह को दोगुना कर दिया है, तीन से चार महीने वेतन की प्रतीक्षा करना शिक्षकों के लिए आम बात हो गई थी जिसे विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ नीलिमा गडकरी के विशिष्ट कार्यशैली व प्रशासनिक कार्यक्षमता ने दूर करते हुए प्रतिमाह वेतन के रूप में परिवर्तित कर दिया है। 

पिछले आठ माह से तो 30 तारीख़ के पूर्व ही कर्मचारियों को वेतन मिल जाता है जिससे उनका उत्साह बढ़ जाता है। शिक्षकों की भांति इस माह से रसोइयों और सफाई कर्मचारियों के वेतन को भी ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से सीधे उनके खाते में हस्तांतरित कर उन्हें भी दीपावली को ख़ास तौर पर मनाने का अवसर मिला है तथा भविष्य में भी प्रतिमाह रसोइयों और सफाईकर्मियों का वेतन ऑनलाइन माध्यम से सीधे उनके खाते में पहुंच जाएगा। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा है की समय पूर्व वेतन देना उनकी पहली प्राथमिकता है जिससे कर्मचारियों में कार्य के प्रति सजगता बनी रहती है, उन्होंने आगे कहा कि इस कार्य को पूरा करने में समस्त संकुल समन्वयकों ने उनका भरपूर सहयोग किया। सभी कर्मचारियों ने विकासखण्ड कार्यालय के प्रति आभार व्यक्त किया है।