CG:समता नवयुवक मंडल ,महावीर नवयुवक मंडल बीजा द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन रक्तदान शिविर में 32 यूनिट रक्तदान हुए

CG:समता नवयुवक मंडल ,महावीर नवयुवक मंडल बीजा द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन रक्तदान शिविर में 32 यूनिट रक्तदान हुए

संजूजैन:7000885784
बेमेतरा:जिले के साजा ब्लाक  बीजा ओसवाल भवन मे रविवार को रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया,बता दे कि आज 24 अक्टूबर दिन रविवार को महावीर नवयुवक मंडल के तत्वावधान में ओसवाल भवन बीजामें जैनाचार्य श्री नानालाल जी म.सा. की पुण्यतिथि व आचार्य श्री रामलाल जी म.सा.के आचार्य पदारोहण के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 32युवाओं ने ब्लड डोनेट किये  एवं सभी को प्रशंसा पत्र समता नवयुवक मंडल अध्यक्ष विवेक पारख कोषाध्यक्ष राहुल कर्नावटमहामंत्री शुभम सांखला,  महावीर नवयुवक मंडल अध्यक्ष राहुल कर्नावट द्वारा दिये 

संजू जैन पत्रकार* ने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी।

ब्लड डोनेट करने वालों मेंराजेश जैन,राहुल जैन,संदीप जैन विवेक पारख, राजेश जैन (एस), ऋषभ जैन,राकेश जैन,राजेश मालु, संजु जैन,दिनेश जैन,मिश्रीलाल जैन,गगन जैन (देवकर),रावल जैन (देवकर),आयुष जैन (साजा),हर्षित जैन, दीनु यादव,कार्तिक साहु,डेहरा राम साहु,पुरूषोत्तम देवांगन, अशोक, प्रमोद,विजय ठाकुर, निहाली, गज्जु साहु कोमल प्रित,शिवशंकर,दीपक साहु,हरजोत सिंह,एवं अन्य युवाओं द्वारा रक्त दान किया गया

आशीर्वाद ब्लड सेंटर रायपुर ग्रुप भुनेश्वर पटेल, भुनेश्वर देवांगन, सतीश कुमार माली,धर्मेद्र ,कमल दास पहुंचे थे जिनके द्वारा32 युवाओं का ब्लड लिए, समापन में आशीर्वाद ब्लड सेंटर वालों का शाल से सम्मान किये

रक्त दान शिविर समापन के दौरान उपस्थित राजेश सांखला (एस) जैन श्री संघ अध्यक्ष, गौतम चंद जी मालु, दिनेश बोथरा,राकेश सांखला,राहुल जैन,अशोक गोलछा,विवेक पारख, संदीप मालु एवं समस्त जैन श्री संघ,महावीर नवयुवक मंडल के पदाधिकारी उपस्थित थे