बेमेतरा एलॅन्स परिवार ने विजय दिवस पर शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा 26.07.2021: एलॅन्स पब्लिक स्कूल बेमेतरा में बहादुर भारतीय सैनिकों के रणकौशल की विजय गाथा को नमन करते हुए विजय दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
स्कूल प्रबंधन के अध्यक्ष श्री कमलजीत अरोरा ने कहा कि देश सेवा या राष्ट्र प्रेम का मतलब केवल सीमा रेखा में जाकर विरोधियों से युद्ध करना जरूरी नहीं बल्कि प्रत्येक भारतीय नागरिक जो भी काम करते हों जैसे - डॉक्टर इंजीनियर , शिक्षक , पुलिस , मजदूर , किसान सभी अपनी – अपनी भूमिकाओं को ईमानदारी से करें तो वह राष्ट्र भक्ति ही कहलाएगा ।
जैसे सेना में युद्ध के दौरान मात्र सैनिक ही नहीं लड़ते अपितु सेना के लिए खाना बनाने वाले , कपड़ा धोने वाले , युद्ध सामाग्री की ढुलाई में लगे गाड़ी के चालक इत्यादि सभी वास्तविकता में लड़ रहे होते हैं ।
स्कूल डायरेक्टर श्री पुष्कल अरोरा ने कहा कि पाकिस्तान के बीच संबंध शुरूआती दिनों से मधुर नहीं रहा है । भारतीय संविधान का लचीलापन तथा उदार विदेश नीति के मद्देनजर हरेक पड़ोसी देश इसे भारत की कमजोरी मानते हुए कमतर मानने की भूल कर बैठते हैं । ऐसी भूल पाकिस्तान एक नहीं अनेक बार कर चुका है , जिसमें कारगिल युद्ध भी एक है । जहाँ उसे मुँह की खानी पड़ी , उसका हस्र | यह हुआ कि हमेशा की तरह पराजित होना पड़ा , फिर भी आए दिन शीतयुद्ध एवं युद्धवार लगातार करते ही रहता है । जो एक पड़ोसी को शोभा नहीं देता ।
प्राचार्य डॉ सत्यजीत होता ने कहा कि " पाकिस्तान कोई पराया देश नहीं वह कभी हमारा हिस्सा रहा है । मात्र एक सीमा रेखा के खींच जाने से दिलों में दरार का पड़ जाना , मानवता के खिलाफ है । मानवता किसी जाति , धर्म व राष्ट्र की सीमा से ऊपर की चीज है । जिसके अभाव में मानवीय संबंध ही नहीं अन्य जीवों के बीच बरताव निरस और उबाऊ हो जायेगा । अतः संवेदना एवं अनुभूति का सम्मान बराबर होना चाहिए , अगर इसके प्रति न्याय नहीं बरता गया तो मानव धर्म तार - तार हो जायेगा , फिर नाते रिश्ते , धर्म , संस्कृति व राष्ट्र प्रेम सब बईमानी होकर रह जाएगी । इस मद्देनजर इसका ख्याल रखना मानव सभ्यता के लिए अनिवार्य है ।
" इसके पूर्व अमर जवान शहीद वेदी में पुष्पांजलि अर्पित कर विजय दिवस के महत्व को रेखांकित करते हुए सारगर्भित विचार कु . आकृति दास के द्वारा प्रकट किया गया ।
कार्यक्रम में स्कूल प्रशासक श्री सुनील शर्मा शिक्षक शिक्षिकाएँ एवं ऑनलाईन के माध्यम से विद्यार्थी उपस्थित थे ।