CGप्रज्ञा" -शिक्षा की उड़ान ,जिला व्यापी शिक्षा मिशन का वत्सला द्वारा शुभारंभ का चौथा कार्यक्रम..नवागढ़ कन्या शाला की छात्राओं में अपार उल्लास वत्सला शिक्षा कि उड़ान से पहुंची चौथे आसमान पर




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिले के नवागढ उच्चतर शासकीय बालिका विद्यालय से जितने भी 11 वी 12 वी आर्थिक कमजोर छात्राओं ने सहयोग के लिए वत्सला में पंजीयन करवाये थे उन सभी छात्राओं को संबंधित संकाय की पुस्तकें उन्हें प्रदान की गयी
नवागढ़ पंचायत अध्यक्ष तिलक घोष के आतिथ्य में इस चौथे सौपान कार्यक्रम का संचालन हुआ । उन्होंने अपनी उद्बोधन में वत्सला संस्था की इस शिक्षा मिशन की सराहना करने के साथ सभी के जीवन मे शिक्षा के महत्व और उपलब्धियों को बारे में बताया तथा अध्यक्ष श्रीमती ज्योति सिंघानिया ने छात्राओं से उनकी शैक्षणिक गतिविधि की बातचीत के दौरान ,किस तरह प्रतिकूल परिस्थितियों में स्वयं को धैर्य से तरास कर निखारने बारे में बताया , जिसमे स्टूडेंट्स ने भी अपनी अपनी राय जानकारी सांझा किया
कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षकगणों के साथ वत्सला कार्यकारिणी से स्वीटी सलूजा, कीर्ति सिंघानिया,अनिता साहू की उपस्थिति सराहनीय रही , इस शिक्षा मिशन कीसाकार और सफल बनाने के लिए संस्था ने जिले के सभी टीचर्स के प्रति अपना आभार प्रकट किया।