CG:छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा देने ठेठवार(यादव) समाज की अहम भूमिका:विधायक आशीष छाबड़ा.. ग्राम तारकोरी को मिला 36 लाख रुपए की विभिन्न विकास कार्यों की सौगात सहित ठेठवार (यादव) समाज भवन निर्माण हेतु 05 लाख रुपए की स्वीकृति




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत तारकोरी में यादव(ठेठवार) समाज धमधा राज द्वारा आयोजित ठेठवार यादव समाज वार्षिक अधिवेशन में मुख्यअतिथि आशीष छाबड़ा जी विधायक बेमेतरा* हुए शामिल,सर्वप्रथम अतिथिगणों के द्वारा जय यादव,जय माधव के जयकारे के साथ भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना,दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ
इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने जय यादव,जय माधव के जयकारे लगाते हुए कहा कि ग्राम तरकोरी के पावन धरा में ठेठवार (यादव) समाज धमधा राज के भाईयो के द्वारा हर्षोउल्लास के साथ ठेठवार यादव समाज वार्षिक अधिवेशन का भव्य आयोजन किया जा रहा है, ठेठवार यादव समाज मेहनतकश समाज है,सभी के स्वास्थ्य की चिंता करने वाले समाज है,गो भक्त,गो पालक समाज है, देश मे अन्य राज्यो में भी सरकारें हैं,ऐसी भी सरकारें हैं जिनकी राज्य व केंद्र में सत्ता है होने के बाद भी किसानों के लिए उनका खजाना नही खुलता जब से प्रदेश में भूपेश बघेल की सरकार है तब से किसानों का धान का समर्थन मूल्य 25 सौ रुपये क्विंटल पर खरीदा जा रहा है,गांव, गरीब किसान की चिंता भूपेश बघेल सरकार ने की है,हर वर्ग से सरकार सीधी जुड़ी है,नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना से चहुमुखी विकास हुआ है,छत्तीसगढ़ की सरकार सभी वर्ग और समाज को साथ लेकर विकास कार्यों को पूरा कर रही है। छत्तीसगढ़ के विकास में सभी समाज का योगदान है, ठेठवार यादव समाज की अपनी एक अलग पहचान है, ठेठवार यादव समाज छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ–साथ उसे सहेजने में भी समाज का अहम योगदान है,समाज के लोगो को चाहिए कि वे अपने आने वाले पीढ़ी को खूब पढ़ाए और एक बेहतर इंसान बनाते हुए ऊंचे पद तक पहुंचाए,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कुशल नेतृत्व में यादव समाज के विकास हेतु गौ संरक्षण की दिशा में भी बहुत बड़ा कदम उठाया है,प्रत्येक गावों में गोठान निर्माण के साथ गौधन,गौ उत्पादों के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने के द्वार खोले हैं। छत्तीसगढ़ एक मात्र राज्य है जो 0 2 रुपए किलों की दर से गोबर खरीदी कर रही है। इससे गौ पालन करने वाले हमारे यादव समाज के भाईयो को भी लाभ पहुँच रहा है,विधायक आशीष छाबड़ा के कर कमलों से उचित मूल्य की दुकान निर्माण 6.49 लाख, सांस्कृतिक मंच निर्माण 02 लाख,सुगम सड़क योजना अंतर्गत स्वीकृति रोड़ 19 लाख, शा. प्रा.शाला भवन में अतिरिक्त कर्मा निर्माण 05 लाख,सी.सी.निर्माण कार्य 04 लाख रूपए का पूरे विधिविधान से पूजा पाठ कर भूमिपूजन एवं लोकार्पण किए साथ ही समाजजनों के मांग अनुरूप *विधायक आशीष छाबड़ा ने ठेठवार (यादव )समाज सामुदायिक भवन निर्माण हेतु किए 05 लाख रुपए की घोषणा
इस अवसर रमन लाल यादव राज अध्यक्ष,सूर्यप्रकाश शर्मा विधायक प्रतिनिधी, तुम्मन साहू विधायक प्रतिनिधि,जीतेंद्र साहू सदस्य जनपद पंचायत,धनराज बंजारे सदस्य जनपद पंचायत, देवप्रकाश सिन्हा सरपंच, भुखन यादव,राजेश यादव, अर्जुन साहू,दुलार सिन्हा,बसंत खुटे,श्रवण यादव, गंगाधर सरपंच कदई, दुर्गा यदु,देवलाल यादव,संतोष यदु, रघुनदन यादव,लक्ष्मीनारायण, दाऊलाल यादव,लोकनाथ यादव,रामसिंग यादव,राज ठेठवार,गणेश यादव,परस यादव,भानू यादव, कुंवर यादव, लक्ष्मण यादव,खेलन यादव, साधुराम यादव, अशोक यादव, मनहरण यादव, कन्हैया यादव, छबीराम यादव,राजू यादव,मोहन यादव,प्रीतम यादव, राजेन्द्र यादव,संजय यादव, पंचूराम यादव,रोहित यादव सहित बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारीगण रहे उपस्थित