CG:बेमेतरा जिले के साजा क्षेत्र के देवकर में संचालित स्वामी आत्मानंद स्कुल में एडमिशन में पक्षपात : मनोज शर्मा ... सात दिन के भीतर सूची को निरस्त कर फिर से लाटरी नहीं निकाली जाती हैं तो आत्मानंद स्कुल प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा।




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:नगर पंचायत देवकर के नेता प्रतिपक्ष मनोज पंडित ने प्रेस के माध्यम से बताया है कि देवकर को शासन ने स्वामी आत्मानंद स्कुल की सौगात दी है। स्कुल के खुलने से गरीब बच्चों के माता पिता के मन में उम्मीद जगी थी कि उनके बच्चे अंग्रेजी माध्यम से पढाई करके ऊंची ओहदा हासिल करेंगे। मगर कुछ दिन पहले क्लास वन में एडमिशन के लिए लॉटरी निकाली गई, उसमें भारी अनियमितता की बात सामने आ रही हैं
शासन के गाइडलाइन के अनुसार सात किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों के बच्चों को स्कुल में दाखिला देना है तथा स्थानीय को प्राथमिकता देनी है किंतु उक्त नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए भर्ती की जा रही हैं। वर्तमान शिक्षा सत्र में क्लास वन में 50 सीटें रिक्त थी जिसमें से सिर्फ 05 बच्चे देवकर के है। इतना संयोग नहीं हो सकता भर्ती में गंभीर सवाल खड़े हो रहें हैं और अभिभावकों में काफी नाराजगी देखी जा रहीं हैं, लाटरी के लिए तय दिनांक को सभी बच्चों के अभिभावक स्कुल में इकट्ठे हुए थे। उस दिन लाटरी नहीं निकाली गई। और कह दिया गया कि जिस दिन लाटरी निकलेगी सूचना अभिभावकों को दे दी जाएगी। मगर बिना सूचना दिए दो दिन बाद चंद अभिभावकों की उप उपस्थिति में लाटरी अपारदर्शी तरीके से निकाली गई। इस सबंध में ब्लाक शिक्षा अधिकारी तथा जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत करते हुए क्लास वन की सूची को निरस्त करने की मांग की गईं हैं तथा स्थानीय बच्चों को प्राथमिकता देने की मांग की गईं हैं। यदि सात दिन के भीतर सूची को निरस्त कर फिर से लाटरी नहीं निकाली जाती हैं तो आत्मानंद स्कुल प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा।