CG BEMETARA:देवरबीजा स्कूल में कोरोना का अटैक:04 स्कुल स्टॉफ संक्रमित मिलने से स्कुल में मचा हड़कंप.. आज हुआ 18 स्टाफ का कोरोना जांच




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:कोरोना की तीसरी लहर में अब संक्रमण स्कुल में स्टाफ एवं बच्चों को चपेट में लेना शुरू कर दिया है।बेमेतरा जिले के बेरला जनपद पंचायत क्षेत्र के देवरबीजा में संचालित कुमारी देवी चौबे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे 24 जनवरी को कोरोना जांच 18 स्टाफ का हुआ जिसमें 04 स्टाफ का रिपोर्ट पॉजिटिव निकला ,स्कुलो में मचा हडकंप अब देखने वाली बात होगी की स्कुल को बंद करते है या संचालित रहेगा