CG:बेमेतरा मुख्यालय के कोबिया देशी शराब दुकान के पास युवक की संदिग्ध अवस्था मे मिला लाश... देशी शराब दुकान के पास लाश मिलने से हडकंप मच गया..सुचना मिलने पर तत्काल पहुंचे टीआई अपने टीम के साथ




बेमेतरा:बेमेतरा सिटी कोतवाली क्षेत्र कोबिया देशी शराब दुकान के पास एक लाश मिलने से हडकंप मच गया
बता दे की 2 दिन से लापता युवक की संदिग्ध अवस्था मे मिली लाश , शराब दुकान के पास पैरावट में पड़ा था शव , मृतक अपने ग्राम पदमी से 2 दिन पहले हुआ था लापता ,परिजनों में पुलिस में किया था रिपोर्ट दर्ज । बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के कोबिया देशी शराब दुकान के पास की घटना टीआई अपने टीम के साथ मौके पर पहुच जांच में जुटी ।