CG BEMETARA:देवरबीजा में सार्वजनिक स्थलों पर छलक रहा जाम, खुलेआम सज रहा शराबियों का महफ़िल...श्मशान घाट ,बाजार शेड निर्माण से लेकर खेल मैदान तक मदप्रेमियों का जमावड़ा... सुबह अड्डों पर बोतलों को उठाते नज़र आ रहे गाँव के नन्हे बच्चे

CG BEMETARA:देवरबीजा में सार्वजनिक स्थलों पर छलक रहा जाम, खुलेआम सज रहा शराबियों का महफ़िल...श्मशान घाट ,बाजार शेड निर्माण से लेकर खेल मैदान तक मदप्रेमियों का जमावड़ा... सुबह अड्डों पर बोतलों को उठाते नज़र आ रहे गाँव के नन्हे बच्चे

जिला ब्युरो
बेमेतरा(देवरबीजा):जिले के बेरला जनपद पंचायत क्षेत्र देवरबीजामें इन दिनों खुलेआम शराबखोरी जमकर होती दिखाई पड़ रही है। जिसमे स्थानीय मदिराप्रेमियों द्वारा खुलेआम महफिल सजाकर जाम छलकाया जा रहा है। वही देवरबीजा के लोग शराबियों की हरकतों से तंग आने लगे है

 

क्योंकि शाम होते ही सार्वजनिक स्थलों पर बैठकर पैक बनाकर पीते है जिसके बाद खाली बोतल, प्लास्टिक डिस्पोजल, चखने के अवशेष को ऐसे ही खुले में छोड़कर भाग जाते है। जिसे कड़कड़ाती ठंड में सुबह सुबह गाँव के नन्हे बच्चे खाली बोतल को बेचने के लालच में अड्डो पर पहुंचकर उठाते है। फलस्वरूप सम्बंधित बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना की सक्रियता एवं कार्यशैली पर सवाल खड़ा होने लगा है। क्योंकि पुलिस स्टॉफ की निरंतर गस्ती न होने से सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों के हौसले बुलंद है। जबकि खुफिया सूत्रों की माने तो क्षेत्र में अवैध शराब कर कारोबार भी खूब पनपने लगा है। जिस पर ज़िला प्रशासन को संज्ञान में लेने की जरूरत हैदेवरबीजा बस स्टैंड,बीजा मोड़ शमशान घाट, खेल मैदान जहा शराबियों के लिए बना है अड्डा 


देवरबीजा बाजार शेड व्यापरियों के लिए तो नही अपितु शराब पीने के बना उपयुक्त


दरअसल बाजार शेड निर्माण कुमारी देवी चौबे खेल मैदान देवरबीजा में शेड निर्माण का कार्य किया गया है, जो व्यापारियों के लिए तो नही बल्कि शराबियों के महफ़िल सजाने के लिए जरूर काम आ रहा है, जो ग्राम-क्षेत्र में चर्चे का विषय है। आमलोगों के कहना है कि रोज शाम होते ही शराबी मस्त मगन होकर शराबखोरी करते है जिसके कारण गांव का यह हॉट बाजार के लिए बना अनुपयोगी हो गया है। वही शराबियों द्वारा गन्दगी भी फैलाई जा रही है, जिसके कारण स्वच्छता पर भी काफी प्रभाव पड़ रहा है।

=====
दरअसल यह जानकारी आपके माध्यम से अवगत हो रही है, यहा तो बहुत बड़ी  गंभीर मामला है, इस पर सम्बंधित पुलिस थाने से जानकारी लेकर तत्काल कार्यवाही करता हूं।

धर्मेंद्र सिंह पुलिस अधीक्षक
बेमेतरा