CG:देवरबीजा कुमारी देवी चौबे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बच्चों को लगेगा वैक्सीन...जिसमें टीकाकरण दल द्वारा 15 से 18 आयुवर्ग के बच्चों को शतप्रतिशत टीकाकृत किया जाना है...6 जनवरी को सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक ...अधिकारी कर्मचारी का ड्यूटी के दौरान लापरवाही किये तो तत्काल कार्यवाही किया जायेगा

CG:देवरबीजा कुमारी देवी चौबे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बच्चों को लगेगा वैक्सीन...जिसमें टीकाकरण दल द्वारा 15 से 18 आयुवर्ग के बच्चों को शतप्रतिशत टीकाकृत किया जाना है...6 जनवरी को सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक ...अधिकारी कर्मचारी का ड्यूटी के दौरान लापरवाही किये तो तत्काल कार्यवाही किया जायेगा

जिला ब्युरो
बेमेतरा:देश में तेजी से फैल रहे कोरोना को लेकर सभी की चिंताये बढ़ गई है।तो दूसरी तरफ कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन भी रोज नए रिकार्ड बना रहा है।जिससे पेरेंट्स अपने बच्चो को लेकर काफी चिंतित है।सरकार भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती जिससे 3 जनवरी से 15 से 18 साल तक के 
बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगाने का कार्य भी जोरो से शुरू हो चुका है
 
बता दे की 6 जनवरी से पुरे बेमेतरा जिले के  स्कुलो में 15 से 18 साल के बच्चों को लगेगा वैंक्सीन 6 जनवरी को देवरबीजा कुमारी देवी चौबे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 660 बच्चों को लगेगा टीका कलेक्टर ने आदेश किये जारी, 

भारत सरकार एवं परिवार कल्याण मंत्रालय  क्रमांक 2407000 / 2021 / दिनांक 20 दिसम्बर 2021 एवं राष्ट्रीय स्तारण मिशन के पत्र क्रमांक 2021 / एनएस -484 / 2845 दिनांक 20.12.2021 के निर्देशानुसार कोविड -19 संक्रमण के तीसरे लहर की संभावना व पड़ोसी राज्य में प्रति दिवस कोविड -19 के संक्रमण दर को ध्यान रखते हुए जिले में कोविड -19 टीकाकरण महा अभियान दिनांक 06.01.2022 को आयोजित किया गया है , जिसमें टीकाकरण दल द्वारा 15 से 18 आयुवर्ग के बच्चों को शतप्रतिशत टीकाकृत किया जाना है । उक्त दिवस को टीकाकरण वेरिफायर हेतु स्कूल में पदस्थ शिक्षक वरिफिकेशन का कार्य संपादित करेंगे विद्यालय के प्रिंसिपल संबंधित विद्यालय के नोडल अधिकारी होंगे , इसी प्रकार जिला स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारीयों को जोनल अधिकारी के रूप में संबंधित शालाओं में उक्त दिवस को टीकाकरण की निरीक्षण करेंगे । इस हेतु निम्नलिखित अधिकारी / कर्मचारी की ड्यूटी समय प्रातः 11:00 बजे से शाम 06.00 बजे तक दिनांक 06.01.2022 को ड्यूटी लगाई जाती है । अतः सर्व संबंधित अधिकारी टीकाकरण स्थल पर अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए टीकाकरण कार्य की निगरानो सुनिश्चित करें ।