बेमेतरा :बैंक का सायरन बजते ही तत्काल मौके पर पहुची पुलिस...एसपी ने जिला मुख्यालय के सभी बैंको की सुरक्षा के संबंध में आवश्यक चर्चा हेतु सभी बैक मनेजर की बैठक 25 दिसंबर को बुलाई गई है।




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा: दिनांक 24.12.2021 को सुबह करीबन 05/30 बजे परशुराम चौक मोहभट्ठा रोड स्थित भारतीय स्टैट बैंक बेमेतरा का सायरन बजने की आवाज सुनकर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री धर्मेन्द्र सिंह के द्वारा तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम बेमेतरा को सूचित करने पर तत्काल मौके पर एसडीओपी बेमेतरा श्री राजीव शर्मा, रक्षित निरीक्षक संजय सुर्यवंशी, थाना बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक प्रेम प्रकाश अवधिया, सउनि अरविंद शर्मा, थाना बेमेतरा सउनि रेशमलाल भास्कर, एसपी बंगला गार्ड के बल तत्काल अविलंब मौके पर पहुचे। मौके पर देखा कि भारतीय स्टैट बैंक के गेट पर ताला लगा हुआ था। जिसके बाद बैंक में आवाज देकर बैंक गार्ड से पुछा गया कि क्या हो गया है सायरन बज रहा है कुछ घटना तो नही हुई है तब गार्ड ने सब ठिक होना बताये। जिसके बाद बैंक गार्ड के माध्यम से भारतीय स्टैट बैंक के शाखा प्रबंधक को मौके पर बुलाये गये। जिससे बैंक का सायरन बजने के बारे में पुछने पर उन्होने बताया कि किसी प्रकार की कोई अन्होनी नही हुई है। बैंक में सब खैरित है। बैंक का सायरन तकनिकी खराबी के चलते बजना बताया। जिस पर मौके में एसपी श्री धर्मेन्द्र सिंह के द्वारा भारतीय स्टैट बैंक बेमेतरा के शाखा प्रबंधक को बैंक के सुरक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा – निर्देश दिया गया। साथ ही एसपी द्वारा दिनांक 25.12.2021 को जिला मुख्यालय के सभी बैंको की सुरक्षा के संबंध में आवश्यक चर्चा हेतु सभी बैक मनेजर की बैठक बुलाई गई है।