CG BEMETARA:भगवान दतात्रेय ब्रम्हा विष्णु महेश के त्रिमुख अवतार: प्रज्ञा निर्वाणी....आने वाले वर्ष में नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र मरका बगीचा को धार्मिक पर्यटन घोषित करवाने संकल्प




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:शिव भक्तों द्वारा मनाए जाने वाले दतात्रेय जयंती पर बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र मरका बगीचा में लगा भव्य मेला,श्रद्धालुओ के लिए भंडारे का आयोजन और जगराता के साथ हुआ समापन,
भगवान दत्तात्रेय जयंती पर जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी और बालकुमारी ध्रुव ने पहुंचकर गौरा गौरी विसर्जन कर रहीग्रामीण महिलाओं के साथ सुआ नृत्य कर गौरा गौरी परिक्रमा किया, वहीं क्षेत्र के खुशहाली के लिए जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने ग्रामीण परंपरा के अनुसार कुश से बने हुए सोटे हाथों में खाये , उपस्थित श्रद्धालुओ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भगवान दतात्रेय ब्रम्हा,विष्णु और शिव के त्रिमुख अवतार हैं,सनातन हिन्दू मान्यताओं में भगवान दत्तात्रेय की महिमा का सम्पूर्ण विवरण मिलता है, उनके महात्मय से वेद भरे हुए हैं,
मरका बगीचा में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी यह आयोजन भव्य स्वरूप में किया गया ,इसके लिए निरंजन पूरी गोश्वामी,संतोष गोश्वामी, भागवताचार्य दिनेश वैष्णव,नरसिंग पूरी गोश्वामी, ललित पूरी सहित समस्त श्रद्धालु जनों की आस्था अनुकरणीय है,
इस दौरान उपस्थित जिला पंचायत सदस्य बाल कुमारी ध्रुव ने मरका बगीचा को धार्मिक पर्यटन स्थल घोषित करवाने संकल्प लिया उपस्थित अन्त व्यवसायी निगम के डायरेक्टर विजय बघेल ने कहा कि पर्यटन बोर्ड के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव को पत्र लिखकर पूण्य स्थल मरका बगीचा को अप्रैल माह से पहले ही पर्यटन स्थल का दर्जा दिलाने के लिए मुख्यमंत्री को भी निवेदन करेंगेउपस्थित ग्रामीणों ने शाल श्रीफल देकर अतिथियों का अभिनंदन किया और आने वाले वर्ष में दत्तात्रेय महोत्सव को और अधिक गरिमापूर्ण करने का।संकल्प लिया..