सांसद सस्पेंड : छत्तीसगढ़िया सांसद हुए सस्पेंड…सदन में हंगामे पर छत्तीसगढ़िया सांसद सहित 27 सांसदों को किया गया निलंबित…जानिये कौन-कौन सांसद हुए सस्पेंड…
Sandep pathak 27 MPs including Chhattisgarhia suspended नयी दिल्ली 28 जुलाई 2022। आज राज्यसभा में विपक्ष के 3 और सांसदों को निलंबित कर दिया गया है. संसद में भारी हंगामे के बाद आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य सुशील गुप्ता के साथ ही संदीप पाठक और भुइयां शामिल हैं.




Sandep pathak 27 MPs including Chhattisgarhia suspended
नयी दिल्ली 28 जुलाई 2022। आज राज्यसभा में विपक्ष के 3 और सांसदों को निलंबित कर दिया गया है. संसद में भारी हंगामे के बाद आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य सुशील गुप्ता के साथ ही संदीप पाठक और भुइयां शामिल हैं. इन्हें इस हफ्ते लिए निलंबित किया गया है.अब तक राज्यसभा में 23 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है. इन तीन सांसदों में सुशील कुमार गुप्ता (AAP), संदीप पाठक और अजीत कुमार हैं.(Sandep pathak 27 MPs including Chhattisgarhia suspended)
बता दें कि लोकसभा और राज्यसभा से विपक्ष के कुल 27 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है. इस निलंबन को लेकर सांसद 50 घंटे का धरना भी दे रहे हैं, जिसके तहत पांच सांसदों ने गर्मी और मच्छरों के बीच संसद परिसर में भी रात गुजारी. ये धरना आज भी जारी है. इन सांसदों में आम आदमी पार्टी के सुशील कुमार गुप्ता, संदीप कुमार पाठक हैं, जबकि निर्दलीय सांसद अजीत कुमार को निलंबित किया गया है. ये निलंबन एक सप्ताह के लिए किया गया है.(Sandep pathak 27 MPs including Chhattisgarhia suspended)
4 दिनों में 27 सांसद निलंबित किए गए. इनमें 20 राज्यसभा से और 4 लोकसभा से हैं. सोमवार को लोकसभा से 4 सांसद निलंबित किए गए और मंगलवार 19 सांसद सस्पेंड किए गए. बुधवार को फिर आप सांसद संजय सिंह को निलंबित कर दिया गया था. (Sandep pathak 27 MPs including Chhattisgarhia suspended)
इससे पहले सोमवार और मंगलवार को राज्यसभा से 20 सांसदों को निलंबित किया गया था। निलंबित सांसदों में टीएमसी के सात, डीएमके के छह, तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के तीन, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के दो और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के एक-एक सांसद शामिल हैं। (सीपीआई) और आम आदमी पार्टी (आप) के हैं। निलंबित सांसदों की संख्या अब 23 हो गई है। आज निलंबित किए गए सांसदों में छत्तीसगढ़ के रहने वाल संदीप पाठक भी शामिल हैं। संदीप मुंगेली जिले के लोरमी के रहने वाले हैं। पंजाब कोटे से उन्हें हाल ही में आम आदमी पाटी से राज्यसभा भेजा गया था।
उधर, निलंबित किए गए सांसदों ने इस फैसले के खिलाफ 50 घंटे के विरोध के तहत पहली रात बुधवार को संसद परिसर के खुले आसमान के नीचे बिताई। गुरुवार की सुबह उठने पर ये सांसद अपने मोबाइल फोन देखने, ऑनलाइन वीडियो और तस्वीरें साझा आदि करते नजर आए।
विरोध कर रहे सांसदों ने टेंट लगाने का अनुरोध भी किया था लेकिन अधिकारियों ने इसे अस्वीकार कर दिया। हालांकि, प्रदर्शन कर रहे सांसदों को संसद के लाइब्रेरी के बाथरूम में शौचालय का उपयोग करने की अनुमति दी गई है।