BREAKING: CG में सलमान खान गिरफ्तार, 6 साल की बच्ची की हत्या मामले में कार्रवाई.....

Salman Khan arrested, Murder of 6 year old girl

BREAKING: CG में सलमान खान गिरफ्तार, 6 साल की बच्ची की हत्या मामले में कार्रवाई.....
BREAKING: CG में सलमान खान गिरफ्तार, 6 साल की बच्ची की हत्या मामले में कार्रवाई.....

Salman Khan arrested, Murder of 6 year old girl

जांजगीर-चांपा। अपनी ही मासूम बच्ची उम्र 06 वर्ष को लकड़ी के बत्ता से मारकर हत्या करने वाले आरोपी पिता सलमान खान उर्फ दिशान खान पिता रोशन खान उम्र 33 वर्ष को थाना चांपा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

आरोपी सलमान खान उर्फ दिशान खान पिता रोशन खान उम्र 33 वर्ष निवासी भोजपुर फाटक के पास चाम्या थाना चांपा जिसकी दो बच्ची है एक का उम्र 08 वर्ष तथा दूसरे का उम्र 06 वर्ष की है पति पत्नी के बीच में विवाद होने के कारण पत्नी आरोपी सलमान को छोड़कर अलग रह रही है । आरोपी सलमान अपने दोनो बच्चों को लेकर घर में रह रहा था। दिनाँक 17/8/24 को दोपहर 01 बजे करीबन दोनों बच्चे खिलौना की बात को लेकर आपस में मारपीट, विवाद हो रहे थे, जिसे मना करने पर नहीं माने तो आरोपी सलमान गुस्सा में आकर अपने दोनों बच्चे को लकड़ी के बत्ता से मारपीट किया।

 

दोनो जमीन में लेट गए रात्रि 10 बजे खाना खाने के लिए जगाया तो बड़ी बच्ची कराहते हुये जगी छोटी बच्ची बातचीत नहीं कर रही थी जिसे आरोपी दोनों बच्चे को लेकर अस्पताल आ रहा था जो मोहल्ले के क्रांति देवांगन से लिफ्ट लेकर मो.सा. से BDM अस्पताल चाम्पा ले गया जहां डॉ द्वारा छोटी बच्ची को मृत्त घोषित कर दिया गया बड़ी बच्ची का ईलाज BDM अस्पताल चांपा में चल रहा है। जिसकी सूचना मिलने पर आरोपी के विरुद्ध थाना चांपा में अपराध क्र 338/24 धारा 103,115 (2) बी एन एस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

फोरेंसिक टीम व न्याय दल के साथ चाम्पा पुलिस घटना स्थल का निरीक्षण किया गया एंव मृतिका बच्ची की शव का पंचनामा कार्यावाही कर बीडीएम अस्पताल से शव का पीएम कराया गया है। बीडीएम अस्पताल से सूचना मिलने पर तत्काल टीम रवाना कर अस्पताल पहुच कर मौके पर देहाती मर्ग कायम कर विवेचना कार्यवाही किया गया है।

 

विवेचना दौरान आरोपी दिशांन उर्फ सलमान खान उम्र 33 वर्ष निवासी भोजपुर चाम्पा थाना चाम्पा को हिरासत में लेकर घटना के संबध में पूछताछ करने पर घटना घटित करना स्वीकार किए गए से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।