'अगर आरोप सच निकले तो फांसी पर लटकने को तैयार,' बोले कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण.

said Brij Bhushan Sharan, President of the Wrestling Federation.

'अगर आरोप सच निकले तो फांसी पर लटकने को तैयार,' बोले कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण.
'अगर आरोप सच निकले तो फांसी पर लटकने को तैयार,' बोले कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण.

NBL, 19/01/2023, 'Ready to be hanged if the allegations turn out to be true,' said Brij Bhushan Sharan, President of the Wrestling Federation.

दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना देकर भारतीय पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, जिसके बाद देश की सियासत भी गरमा गई है. विनेश फोगाट ने बृजभूषण शरण के खिलाफ महिला पहलवानों का यौन शोषण करने तक का आरोप लगाया। 

इस बीच, बृजभूषण शरण सामने आए और सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि मैं हर तरह की जांच के लिए तैयार हूं. अगर यौन शोषण के आरोप सच निकले तो फांसी पर लटकने के लिए तैयार हूं. उन्होंने कहा कि आरोप लगाने वाले को सामने आकर बताना चाहिए।

बता दें कि विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक समेत कई दिग्गज पहलवानों ने बुधवार को दिल्ली में जंतर-मंतर पर बृजभूषण शरण सिंह और कुश्ती संघ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. हंगामे के बाद WFI अध्यक्ष बृजभूषण ने पहलवानों पर निशाना साधा और कहा कि वे राष्ट्रीय स्तर पर ट्रायल देने या लड़ने के लिए तैयार नहीं हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यह हमारे खिलाफ एक सुनियोजित साजिश है. सिंह का कहना था कि जब मुझे पता चला कि दिल्ली में पहलवानों ने विरोध करना शुरू कर दिया है, तो मुझे नहीं पता था कि आरोप क्या है. मैं तुरंत दिल्ली आया। 

उन्होंने कहा- विनेश ने (यौन शोषण के) जो आरोप लगाए हैं, क्या कोई इन आरोपों के साथ आगे आ रहा है? क्या कोई एथलीट है जो इन आरोपों के साथ आगे आया है. फेड प्रेज ने किसी प्रकार का यौन उत्पीड़न किया है?

* दिक्कत तब होती है, जब नए नियम बनाए जाते हैं.. 

महासंघ के 'तानाशाह' की तरह काम करने के आरोप पर कहा कि ना ट्रायल देंगे, ना नेशनल लेवल पर लड़ेंगे. दिक्कत तब होती है जब फेडरेशन नियम बनाता है. ये खिलाड़ी जो आज धरने पर बैठे हैं, उनमें से एक भी नेशनल में नहीं लड़ा. WFI अध्यक्ष ने कहा- ये मेरे खिलाफ एक साजिश है. इसमें एक बड़े उद्योगपति का हाथ है. जब विनेश फोगट हार गई तब वह मैं ही था जिसने उन्हें प्रेरित किया. दीपक पुनिया जब टोक्यो ओलंपिक में हारे तो रूसी कोच ने रेफरी को पीटा. विनेश फोगट ने ओलंपिक ड्रेस नहीं पहनी थी। 

* तो मैं फांसी पर लटकने के लिए तैयार... 

उन्होंने आगे कहा- मैं खिलाड़ियों से बात करूंगा. मैं किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हूं. यौन उत्पीड़न कभी नहीं हुआ. अगर एक भी एथलीट सामने आया और यह साबित कर दिया तो मैं खुद फांसी पर लटकने के लिए तैयार हूं. उन्होंने यह भी कहा कि वह WFI अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं देंगे। 

* पुलिस और सीबीआई भी कर सकती है जांच'.. 

उन्होंने कहा- जो आरोप लगाए गए हैं, मुझे उम्मीद है कि वह (विनेश) लिखित में मेरे पास भेजेंगी. मैं जो कुछ भी कर सकता हूं, उसका जवाब दूंगा और बाकी की जांच सीबीआई या पुलिस द्वारा की जा सकती है. ये एक बहुत बड़ा आरोप है. इस बीच, दिल्ली पुलिस जंतर-मंतर मैदान में पहुंची और पहलवानों से धरना स्थल से उठने की अपील की. पुलिस का कहना था कि शाम 5 बजे के बाद जंतर-मंतर पर बैठने की अनुमति नहीं है. हालांकि, पुनिया ने कहा कि वे अपने स्थान से नहीं हिलेंगे। 

* जानिए किसने क्या कहा था...

रेसलर विनेश फोगाट ने कहा कि मैं महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के 10-20 केसों के बारे में जानती हूं. कई कोच और रेफरी शामिल किए गए हैं. जब हाई कोर्ट हमें निर्देश देगा तब हम सभी सबूत पेश करेंगे. हम पीएम को भी सभी सबूत सौंपने को तैयार हैं. जब तक दोषियों को सजा नहीं मिलती हम धरने पर बैठेंगे. किसी भी इवेंट में कोई एथलीट हिस्सा नहीं लेगा। 

ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि यहां की लड़कियां सम्मानित परिवारों से हैं. अगर हमारी बहन-बेटियां यहां सुरक्षित नहीं हैं तो हम इसे स्वीकार नहीं कर सकते. हम मांग करते हैं कि महासंघ को बदला जाए। 

ओलंपिक पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि पूरे फेडरेशन को हटा देना चाहिए ताकि नए पहलवानों का भविष्य सुरक्षित रहे. एक नया संघ अस्तित्व में आना चाहिए. निचले स्तर से गंदगी फैली हुई है. हम पीएम और गृह मंत्री से बात करेंगे और पूरे मसले पर जानकारी देंगे. कुछ मामलों में जांच होनी चाहिए। 

* सफाई में क्या बोले रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह...

यौन उत्पीड़न एक बड़ा आरोप है. जब मेरा ही नाम इसमें घसीटा गया है तो मैं कैसे कार्रवाई कर सकता हूं? मैं जांच के लिए तैयार हूं. मैं विनेश फोगट से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने ओलंपिक में कंपनी के लोगो वाली पोशाक क्यों पहनी थी? मैच हारने के बाद मैंने सिर्फ उसे प्रोत्साहित और प्रेरित किया. क्या कोई सामने आ सकता है जो कह सके कि फेडरेशन ने किसी एथलीट का उत्पीड़न किया? यौन उत्पीड़न की कोई घटना नहीं हुई है. अगर आरोप सच निकले तो मैं फांसी पर लटकने को तैयार हूं।