VIDEO CG कांग्रेस कार्यालय में बवाल : NSUI के कार्यकर्ता आपस में भिड़े….NSUI राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत के दौरान दो गुट भिड़े, जमकर धक्का-मुकी , गाली-गलौज, झूमाझटकी हुई…..देखे विडियो…….




डेस्क : राजधानी रायपुर में कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में शुक्रवार दोपहर जमकर बवाल हुआ। यहां NSUI के दो गुटों में मारपीट हो गई। दरअसल, आज NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन रायपुर आए हुए थे। उनके स्वागत में तमाम कार्यकर्ता राजीव भवन पहुंच गए। इसी दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए।
स्वागत के दौरान छात्र नेता भावेश शुक्ला के साथ आए युवक नीरज कुंदन के स्वागत में नारेबाजी कर रहे थे। इसी दौरान नारेबाजी करने की होड़ मारपीट तक जा पहुंची। आपसी तू-तू, मैं-मैं से शुरू हुआ झगड़ा बड़े विवाद में बदल गया। NSUI कार्यकर्ता आपस में ही मारपीट करने लगे।
इस घटना के बाद NSUI की वजह से प्रदेश कांग्रेस की भी बड़ी किरकिरी हुई है। अब NSUI के पदाधिकारी इसे आपसी झगड़ा बता रहे हैं। करीब 45 मिनट तक चली मारपीट के बाद अब मामला शांत हो गया है। पदाधिकारी घटना की जानकारी ले रहे हैं। बड़े कांग्रेस नेताओं ने भी पदाधिकारियों को इस हरकत के लिए फटकारा है।
दरअसल एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंदन कुमार राजधानी प्रवास पर है, कार्यकर्ताओ ने एयरपोर्ट से कांग्रेस कार्यालय तक जगह जगह स्वागत मंच बनाया था। कांग्रेस कार्यालय गेट में केक कटाने के दौरान कार्यकताओ में विवाद हो गया, चर्चा है कि एक प्रदेश पदाधिकारी ने दूसरे को तमाचा जड़ दिया, जिसके बाद कार्यकर्त्ता अनुशासन को भूल गए।
फिर गाली गलौच के बाद मारपीट से माहौल गरमा गया। कार्यकर्ताओ ने राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन को हाल में ले गए और दरवाजा बंद कर दिया। उनके साथ पूर्व प्रदेशाध्यक्ष आकाश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय थे और बाहर कार्यकर्ताओ में जूतमपैजार हो रहा था।
मारपीट में एक पदाधिकारी का कपडा फट गया तो एक के सिर में चोट आई है। करीब आधे घंटे तक चले हंगामे के बाद संगठन मंत्री रवि घोष ने बीच बचाव कर झगडे को शांत कराया। कांग्रेस भवन में मारपीट की सुचना के बाद आनन फानन में आधा दर्जन थानों के टीआई सहित पुलिस बल कार्यालय पहुंचे। सीएसपी सिविल लाइन, पंडरी टीआई उमाशंकर राठौर, सिविल लाइन टीआई सत्यप्रकाश तिवारी, खम्हारडीह टीआई मंजुलता राठौर सहित आधा दर्जन थानों के टीआई सहित सैकड़ो की संख्या जवान डटे रहे।