Road Safety World Series Final 2022 : भारत दूसरी बार बना चैंपियन,Road Safety Series के फाइनल में श्रीलंका 33 रनों से हारा….नमन के शतक और इनकी घातक गेंदबाजी ने बनाया भारत को चैंपियन…देखे मैच के हाईलाइट्स और फ़ोटो…

Road Safety World Series Final 2022: India became champion for the second time, Sri Lanka lost by 33 runs in the final of Road Safety Series रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के फाइनल मैच में इंडिया लीजेंड्स ने श्रीलंका लीजेंड्स को 33 रनों से पराजित किया

Road Safety World Series Final 2022 : भारत दूसरी बार बना चैंपियन,Road Safety Series के फाइनल में श्रीलंका 33 रनों से हारा….नमन के शतक और इनकी घातक गेंदबाजी ने बनाया भारत को चैंपियन…देखे मैच के हाईलाइट्स और फ़ोटो…
Road Safety World Series Final 2022 : भारत दूसरी बार बना चैंपियन,Road Safety Series के फाइनल में श्रीलंका 33 रनों से हारा….नमन के शतक और इनकी घातक गेंदबाजी ने बनाया भारत को चैंपियन…देखे मैच के हाईलाइट्स और फ़ोटो…

Road Safety World Series Final 2022 

नया भारत डेस्क : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के फाइनल मैच के समापन पर प्रेसेंटेशन सेरेमनी में शामिल हुए

मुख़्यमंत्री श्री बघेल ने विजेता इंडिया लीजेंड्स के कप्तान श्री सचिन तेंदुलकर को रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 की ट्रॉफी प्रदान की 

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के फाइनल मैच में इंडिया लीजेंड्स ने श्रीलंका लीजेंड्स को 33 रनों से पराजित किया

भारत लीजेंड के लिए एक बार फिर रायपुर का क्रिकेट स्टेडियम लकी साबित हुआ है। भारत ने रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट जीत लिया है। भारत ने श्रीलंका को फाइनल मुकाबले में 33 रनों से हरा दिया है। भारत के 195 रन के जवाब में श्रीलंका की टीम 162 रनों पर आउट हो गयी। श्रीलंका की ओर से इशान जयरत्ने को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाया। जयरत्ने ने 51 रन बनाये, वहीं दिलशान ने 11, थरंगा ने 10, गुणरत्ने ने 19, जीवन मेंडिस ने 20 और महेला उडावत्ते ने 26 रन बाये। भारत की ओर से विनय कुमार ने 3 विकेट लिये, जबकि अभिमन्यु ने 2 विकेट लिये।(Road Safety World Series Final 2022 )

 

इससे पहले नमन ओझा के धमाकेदार शतक की बदौलत भारत ने रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट में जीत के लिए श्रीलंका के सामने 196 लक्ष्य रखा था। भारत ने नमन ओझा के 108 रनों की बदौलत भारत ने 195 रन बनाये। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। मास्टर ब्लास्टर ने आज रायपुर के फैंस को निराश किया और बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर आउट हो गये। सचिन के शून्य पर आउट होने के सुरेश रैना ने आते ही चौका लगाया, लेकिन वो भी 2 गेंद सामना कर आउट हो गये।(Road Safety World Series Final 2022 )

उसके बाद पिच हीटर के तौर पर उपर भेजे गये विनय कुमार ने जबरदस्त हाथ दिखाये। ना सिर्फ उन्होंने सलामी बल्लेबाज नमन ओझा का साथ दिया, बल्कि भारत का स्कोर भी सम्मानजनक स्तर पर पहुंचाया। विनय आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने 21 गेंद पर 36 रन बनाये। दूसरी छोर पर नमन ओझा भी कमाल की बल्लेबाजी कर रहे थे। पहले तो उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर अपना शतक भी पूरा किया। नमन ने छक्के के साथ अपना शतक पूरा किया।(Road Safety World Series Final 2022 )

युवराज शुरू में थोड़ा असहज लग रहे थे, पहली ही गेंद पर उनका कैच भी छूट गया। युवराज थोड़ा लय में आते दिख रहे थे, तभी कुलशेखरा की गेंद पर युवी को दिलशाद ने लपक लिया। युवराज ने 13 गेंद पर 19 रन बनाये। जिसमें 2 चौके और 1 छक्के लगाये।(Road Safety World Series Final 2022 )