CG: रिटायर्ड कर्मचारी ने सहकर्मी के बेटे के साथ कर दिया ये बड़ा कांड, बोला था- लड़का PWD में है, अच्छी पकड़ है, फिर हुआ ये....

Retired employee did this big scandal with colleague's son, he had said- the boy is in PWD, he has good hold The accused who committed fraud by preparing forged documents for getting a job in PWD department has been arrested, Fraud was committed by giving fake/forged appointment letter and identity card of PWD department, The accused committed fraud by taking Rs. 10 lakh in the name of getting a job in PWD department

CG: रिटायर्ड कर्मचारी ने सहकर्मी के बेटे के साथ कर दिया ये बड़ा कांड, बोला था- लड़का PWD में है, अच्छी पकड़ है, फिर हुआ ये....
CG: रिटायर्ड कर्मचारी ने सहकर्मी के बेटे के साथ कर दिया ये बड़ा कांड, बोला था- लड़का PWD में है, अच्छी पकड़ है, फिर हुआ ये....

दुर्ग। पीडब्लूडी विभाग में नौकरी लगाने हेतु कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी एवं उसके साथी आरोपी सिद्धार्थ कोरी द्वारा प्रार्थी को पीडब्लूडी विभाग का फर्जी/कूटरचित नियुक्ति पत्र एवं परिचय पत्र देकर 10 लाख रूपये लेकर धोखाधड़ी किया गया। 

प्रार्थी अजय कुमार पटेल पिता चिन्तामणी पटेल उम्र 31 वर्ष पता क्वाटर नंबर 24बी, सड़क 36, सेक्टर 04 भिलाई रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके पिताजी चिन्तामणी पटेल जो कि भिलाई इस्पात सयंत्र में नौकरी करते है, जिसके साथ अनावेदक रामकुमार कोरी भी बतौर सहकर्मी कार्य करता था, आरोपी रामकुमार कोरी संयत्र की सेवा से सेवानिवृत्त हो गया। पूर्व परिचय के दौरान चिन्तामणी पटेल को आरोपी रामकुमार कोरी द्वारा बताया गया कि उसका लड़का सिद्धार्थ कोरी जो कि पी.डब्लू.डी. विभाग में नौकरी करता है, उसकी वहॉ अच्छी पकड़ है तुम्हारे बेटे अजय पटेल को भी नौकरी लगवा देगा, जिसके लिए रूपये पैसा देना पड़ेगा। 

इसी क्रम में सिद्धार्थ कोरी के द्वारा अभिजीत विश्वकर्मा नामक व्यक्ति को पी.डब्लू.डी. विभाग का बड़ा अधिकारी बताकर प्रार्थी के घर मे जाकर मुलाकात कर पी.डब्लू.डी. विभाग से संबधित फार्म भरवाया गया और नौकरी लगाने के नाम पर 10,00,000/- रूपये अक्षरी दस लाख रूपये की मॉग किया गया। जिसके उपरांत प्रार्थी के पिताजी चिन्तामणी पटेल द्वारा अपने एस.बी.आई. बैंक चेक के माध्यम से 5,00,000/- रूपये अक्षरी पॉच लाख रूपये एवं नगद रकम अलग अलग किस्तो में 5,00,000/- रूपये अक्षरी पॉच लाख रूपये रामकुमार कोरी एवं सिद्धार्थ कोरी, अभिजीत विश्वकर्मा को दिया गया। 

सिद्धार्थ कोरी और अभिजीत विश्वकर्मा के द्वारा पी.डब्लू.डी. विभाग का प्रार्थी अजय कुमार पटेल के नाम का नियुक्ति पत्र एवं परिचय पत्र दिया गया। प्रार्थी के द्वारा नियुक्ती पत्र के संबध में जानकारी करने पर पता चला कि नियुक्ती पत्र फर्जी है। रामकुमार कोरी एवं सिद्धार्थ कोरी, अभिजीत विश्वकर्मा के द्वारा एक राय होकर प्रार्थी अजय कुमार पटेल को नौकरी लगाने के नाम पर छल एवं बेईमानी पूर्वक रकम लेकर धोखाधड़ी किया गया.

आरोपीगणों का कृत्य धारा 420,468,468,471,34 भादवि का घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर आरोपी अभिजीत विश्वकर्मा पिता कृष्ण कुमार विश्वकर्मा उम्र 37 वर्ष पता प्रगति नगर सड़क 11A, मकान नंबर 16/03, ए. पी. शर्मा का मकान, थाना नेवई जिला दुर्ग को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।