लखनपुर के विभिन्न जगहों पर मनाई गई हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस

लखनपुर के विभिन्न जगहों पर मनाई गई हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस

लखनपुर सितेश सिरदार:–जिले के विभिन्न जगहों में कोरोनावायरस के संक्रमण रोकथाम गाइडलाइन का पालन करते हुए विभिन्न जगहों पर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के 73वें वर्षगांठ मनाया गया जिसमें लखनपुर विकासखंड के ग्राम कुंवरपुर सरपंच, शांति पैकरा व ग्राम वासियों की उपस्थिति में पंचायत भवन, प्रत्येक आंगनबाड़ी भवन, पूर्व माध्यमिक शाला में ध्वजारोहण किया गया, इस दौरान सरपंच शांति पैकरा, रोजगार सचिव रामचरण सारथी, आलम साय, किसान कल्याण संघ ब्लॉक अध्यक्ष सितेश सिरदार, सचिव केशव सिंह, बीआर अडवाणी,सरस्वती विश्वकर्मा, रामबाई, परबतिया, पद्मावती, लीलावती, सहित ग्रामवासी व छोटे बड़े बच्चे मौजूद रहे,। वही ग्राम पंचायत मुकुंदपुर सरपंच ,सरपंच संघ लखनपुर के संयोजक सीमा सिंह के मुख्य अतिथि में पंचायत भवन एवं पूर्व माध्यमिक शाला में ध्वजारोहण किया गया इस दौरान उपसरपंच सोहित यादव, रोहित यादव,नेतराम ,गाजापति राजवाड़े, धनेश्वर राजवाड़े रोजगार सहायक राजेंद्र प्रसाद भुनेश्वर राजवाड़े छत्तीसगढ़ किसान कल्याण संघ के ब्लॉकउपाध्यक्ष तिलेश्वर सिंह पोर्ते सहित शिक्षक शिक्षिकाएं एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे तो वही कांग्रेस कार्यालय लटोरी में जिला पंचायत सरगुजा कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि रणविजय सिंह देव एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह देव के गरिमा में उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया साथ ही उपस्थित जनों से मुलाकात कर समस्याओं के बारे में जानकारी ली साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम में सहयोग करने की अपील मुख्य अतिथियों के द्वारा किया गया इस दौरान युवा कांग्रेस कमेटी लखनपुर के ब्लॉक उपाध्यक्ष भूपेंद्र पैकरा, सभापति प्रतिनिधि लखनपुर भानु राजवाड़े, विधायक प्रतिनिधि नंदलाल राजवाड़े, युवा कांग्रेस कमेटी लखनपुर के ब्लाक महासचिव गुंजन सारथी, भगवान राजवाड़े, जगरोपन, पूर्व जनपद सदस्य धनसाय मिर्रे, उत्कर्ष , कृष्णा राजवाड़े, देव कुमार, सचिव रतन, जमगला , लटोरी कोरजा तराजू सहित आसपास के क्षेत्र वासी उपस्थित रहे इसी प्रकार ग्राम पंचायत निम्हा के सरपंच प्रतिनिधि पूर्व जनपद सदस्य जयसिंह के मुख्य अतिथि में आदिम जाति सहकारी सेवा समिति निम्हा एवं ग्राम पंचायत भवन में ध्वजारोहण किया गया तथा क्षेत्रवासियों को समस्त अतिथियों के द्वारा शुभकामनाएं दिए।