Employees Holiday : सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज- शासकीय कार्यालय, मिलेगा लाभ…

कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर है। उनके लिए सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। सार्वजनिक अवकाश सहित सवैतनिक अवकाश का लाभ लाखों कर्मचारियों को मिलेगा। साथ ही शासकीय कार्यालय सहित स्कूल-कॉलेज और निजी संस्थान भी बंद रहेंगे

Employees Holiday : सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज- शासकीय कार्यालय, मिलेगा लाभ…
Employees Holiday : सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज- शासकीय कार्यालय, मिलेगा लाभ…

Employees Holiday : कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल उनके लिए सार्वजानिक अवकाश की घोषणा की गई है। इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। जारी आदेश के तहत सभी स्कूल-कॉलेज, सरकारी संस्थान और सरकारी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। वहीं लाखों कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा।(Employees Holiday)

मेघालय : सवैतनिक अवकाश घोषित

श्रम विभाग मेघालय द्वारा आदेश जारी किया गया है। जिसमें आयुक्त सचिव ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि मेघालय सरकार द्वारा 10 मई को अवकाश घोषित किया जाता है। 10 मई को मतदान के तहत सभी सार्वजनिक, निजी वाणिज्यिक और औद्योगिक उद्यम आदि बंद रहेंगे। इसके लिए सवैतनिक अवकाश की घोषणा की गई है। बता दें कि मेघालय विधानसभा 2023 के उपचुनाव के संबंध में मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अवकाश की घोषणा की गई है।(Employees Holiday)

इसके साथ ही बॉयलर और कारखानों के मुख्य निरीक्षक मेघालय राज्य के सभी कारखाने मालिकों को निर्देश दिए गए हैं कि सप्ताह के पहले दिन के बजाय 10 मई को मतदान की तारीख पर इकाइयों में साप्ताहिक अवकाश की घोषणा करें।(Employees Holiday)

कर्नाटक : सार्वजनिक अवकाश घोषित

दूसरी तरफ कर्नाटक में भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। राज्य सरकार द्वारा मंगलवार को चुनाव के मद्देनजर सभी सरकारी कार्यालय स्कूल और संस्थानों में अवकाश की घोषणा की गई है। 9 और 13 मई को अवकाश घोषित करने के लिए रिटर्निंग आफिसर को विवेकाधीन अधिकार भी दिए गए हैं।(Employees Holiday)

कार्मिक और प्रशासनिक विभाग द्वारा एक अधिसूचना जारी की गई है। जिसमें कहा गया कि मतदाताओं को वोट डालने की सुविधा के लिए 10 मई (बुधवार) को सभी केंद्र और राज्य सरकार के कार्यालय स्कूल-कॉलेज विभिन्न संगठन और निजी संस्थानों सहायता प्राप्त और गैर सहायता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

आदेश में कहा गया कि सरकारी कार्यालयों और स्कूल में स्थापित मतदान केंद्र के संबंध में मतदान के सुचारू संचालन के लिए रिटर्निंग ऑफिसर 9 और 13 मई को अवकाश घोषित करने का निर्णय ले सकते हैं।

सुल्तानपुर : सार्वजनिक अवकाश की घोषणा

इसके अलावा उत्तर प्रदेश में भी निकाय चुनाव के मद्देनजर द्वितीय चरण के चुनाव के लिए 11 मई को कई जिलों में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है।12 से अधिक जिलों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने के साथ ही सुल्तानपुर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आदेश जारी किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी जगजीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया है कि 11 मई को मतदान दिवस के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

जिले के चार नगर पंचायत लंभुआ, कोइरीपुर, दोस्तपुर और कादीपुर शहीद एक नगर पालिका परिषद में 11 मई को निर्वाचन कराया जाएगा। इस दौरान सार्वजनिक अवकाश रहने की वजह से स्कूल-कॉलेज सहित निजी और सरकारी संस्थान बंद रहेंगे।(Employees Holiday)