नाभि के इन्फेक्शन से अस्वस्थ हुए रेखचंद जैन...

नाभि के इन्फेक्शन से अस्वस्थ हुए रेखचंद जैन...
नाभि के इन्फेक्शन से अस्वस्थ हुए रेखचंद जैन...

नाभि के इन्फेक्शन से अस्वस्थ हुए रेखचंद जैन

डाक्टरों ने जांच व उपचार के बाद दी आराम करने की सलाह

जगदलपुर : कांग्रेस नेता रेखचंद जैन नाभि के इन्फेक्शन से अस्वस्थ हो गए हैं। डाक्टरों ने जांच- परीक्षण पश्चात उन्हें स्वास्थ्य लाभ लेने की सलाह दी है।

जैन की तबीयत नासाज़ होने की खबर गुरुवार सुबह जैसे ही सोशल मीडिया के द्वारा वायरल हुई, वैसे ही उनके दोस्त, साथी, शुभचिंतकों का तांता उनके निवास पर लगने लगा।

महारानी अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों ने  जैन के ब्लड प्रेशर व शुगर लेवल की जांच की और एहतियात बरतने के निर्देश दिए। चिकित्सकों ने  जैन से स्वास्थ्य लाभ लेने कहा है।