भारी बारिश का रेड अलर्ट: अधिकांश इलाकों में मूसलाधार बारिश.... बंद रहेंगे स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र.... चारधाम न जाने की अपील.... वहीं यहां बारिश से अब तक 21 की मौत.... 11 जिलों में अलर्ट.....




डेस्क। केरल में भारी बारिश और भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर रविवार को 21 हो गई है। इनमें से 13 लोगों की मौत कोट्टायम और 8 लोगों की मौत इडुक्की में हुई है। यह जानकारी राज्य सरकार की ओर से दी गई है। भूस्खलन वाले क्षेत्र में बचाव कार्य लगातार जारी है। सेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), पुलिस और अग्निशमन बल के साथ ही स्थानीय लोगों ने रविवार सुबह कूट्टीकल और कोक्कायार पंचायत इलाकों में बचाव अभियान शुरू किया जहां शनिवार से भारी बारिश के साथ कई भूस्खलनों के कारण 12 से अधिक लोग लापता हैं।
उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट
उत्तराखंड मौसम विभाग ने राज्य में रविवार और सोमवार को भारी बारिश की चेतावनी देते हुए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। इसको ध्यान में रखते हुए उत्तरकाशी जिला प्रशासन ने 18 अक्टूबर को सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का फैसला लिया है। मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ी जिलों में कुछ जगहों पर तेज बारिश हो सकती है। वहीं, 3500 मीटर से ऊंची जगहों पर बर्फबारी की भी चेतावनी जारी की गई है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा, "जिले में भारी बारिश की चेतावनी के मध्य सतर्कता बरतते हुए सोमवार को सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। इसके साथ ही लाइफ लाइन से जुड़े विभागों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।"
बारिश के अलर्ट के बाद चारधाम न जाने की अपील
मौसम विभाग द्वारा 17 अक्तूबर रविवार से दो-तीन दिन तक चारधाम सहित अधिकांश पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। दूसरी ओर खराब मौसम को देखते हुए प्रशासन ने केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा अस्थाई रूप से रोक दी है। उत्तराखंड में मौसम विभाग ने दो-तीन दिन तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसे देखते हुए एहतियातन प्रदेश के कई जिलों में कक्षा एक से 12 तक के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को एक दिन के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है।
सीएम ने दिए तत्काल राहत के आदेश
सीएम ने कहा कि कहीं भी कोई घटना होती है तो प्रतिक्रिया समय कम से कम होना चाहिए तथा जरूरत होने पर प्रभावितों को तत्काल राहत मिलनी चाहिए। उन्होंने चार धाम यात्रा मार्ग पर भी विशेष ध्यान रखे जाने के निर्देश देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं और पर्यटकों से सावधानी बरतने की अपील की जाए ।प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में सुबह से ही बारिश हो रही है। हालांकि, सरोवर नगरी नैनीताल में बारिश दोपहर बाद शुरू हुई।
केरल में बारिश के हालात के अपडेट
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने जानकारी दी है कि सेंट्रल वॉटर कमीशन ने बताया है कि राज्य के मडमन, कल्लूप्पारा, थुंपामन, पुलाकायर, मन्निकल, वेल्लाईकडावू और अरुविपुरम बांध में जल स्तर में बढ़ोतरी हो रही है। ये बांध पथनमथिट्टा, कोट्टायम और तिरुवनंतपुरम में स्थित हैं। मुख्यमंत्री को कहना है कि राज्य के लोग बारिश को लेकर जारी की गई चेतावनी के संबंध में सावधानी बरतें। राज्य में 105 में राहत कैंप बनाए गए हैं। इनकी संख्या और बढ़ाई जा रही है। कोट्टायम में हुए हादसे के बाद वहां राहत बचाव कार्य के लिए सेना भी लगाई गई है।
इसके लिए नौसेना के हेलीकॉप्टर राहत और बचाव कार्य के लिए पहुंचे हैं। इसके साथ ही वायुसेना के दो एमआई-17 हेलीकॉप्टरों को शंगुमुगम के वायुसेना स्टेशन पर तैयार रखा गया है। एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि कोट्टयम पहुंचे सेना के एक दल ने मलबे में लापता लोगों की तलाश के लिए अभियान शुरू कर दिया है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार कुछ लोग अब भी फंसे हुए हैं। पैंगोड सैन्य स्टेशन की मद्रास रेजीमेंट ने कूट्टीकल से चार किलोमीटर दूर कवाली गांव में बचाव अभियान शुरू किया।